Total population of Jammu and Kashmir | Latest 2025

भारत का उत्तरी हिस्सा जिसे जम्मू कश्मीर बोला जाता है ये भारत का केंद्रशासित प्रदेश है इस राज्य की अपनी पहचान है यह अपनी सुंदरता और कलाकारी से बना है की लोग दूर दूर से जम्मू और कश्मीर घूमने आते है अगर हम आज की तारीख में Total population of Jammu and Kashmir यानी इसकी कुल जनसंख्या जननी हो ये जब के मन में ख्याल आता है की हमे सभी राज्यों की जनसंख्या पता होनी चाहिए यह एक common question है शायद आपने पेपरों में भी देखा होगा |

तो आज हम जानेंगे की जम्मू कश्मीर में सभी कैटेगरी के लोगों को मिला कर इस राज्य की कितनी जनसंख्या है और फिर उसे जाती और धर्म के अनुसार देखेंगे | 

जम्मू और कश्मीर की वर्तमान कुल जनसंख्या

जम्मू और कश्मीर ये दोनों अलग अलग है यानी जम्मू एक अलग राज्य है  कश्मीर अलग अभी के हिसाब से हम जाने तो  total population of Jammu and Kashmir लगभग 1.3 करोड़ (13 मिलियन) है। ये जो संख्या है समय के साथ साथ बढ़ती जा रही है और आगे भी बढ़ती रहेगी क्योकि पहले इसकी जनसंख्या काम थी आज के मुताबिक आगे हम दोनों देशो को अलग अलग करके जानेंगे और किस जाती के लोग ज्यादा है और किस जाती के काम सभी के बारे में बात करेंगे |

जनसंख्या की जानकारी 

पिछले कुछ सालो में total population of Jammu and Kashmir में काफी बदलाव देखे गए है आइए कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नज़र डालें |

  • 1951 में कुल जनसंख्या 32.5 लाख थी।
  • 2001 में यह बढ़कर 1.01 करोड़ हो गई।
  • 2011 जनगणना के अनुसार, जम्मू और कश्मीर की जनसंख्या 1.25 करोड़ दर्ज की गई।

2025 के नवीनतम नुमान के मुताबिक, total population of Jammu and Kashmir 1.3 करोड़ के करीब है।

Total population of Jammu and Kashmir

आइये ग्रामीण और शहरी की आवादी की बात करे |  

जम्मू और कश्मीर में जनसंख्या का वितरण असमान है। करीब 70% लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, जबकि 30% लोग शहरी इलाकों में बसते हैं। कुछ प्रमुख शहरों की जनसंख्या इस प्रकार है:

  • श्रीनगर – 13 लाख
  • जम्मू – 12 लाख
  • अनंतनाग – 10 लाख
  • बारामूला – 8.5 लाख

पुरुषों और महिलाओं की संख्या में आबादी |  

2011 के समय के अनुसार से जम्मू कश्मीर से महिला और पुरुषों में बदलाव हुए है आज से पहले महिलाओं के आबादी पुरुषों से ज्यादा थी लेकिन अब आज के समय पुरुषों में बदलाव देखे है | अगर हम संख्या के रूप में अनुमान लगाए तो यह लगभग 68% लोग जो वो पुरुषों आबादी है और बाकी की जो है वो महिलाओं की है इसको देखकर सरकार ने फैसला लिया है शिक्षा सुधारों के माध्यम से इस अंतर को कम करने का प्रयास कर रही है |

धार्मिक और जातीय संरचना

Total population of Jammu and Kashmir विभिन धर्मों और समुदायों से मिलकर बनी है। इनमें मुख्य रूप से शामिल हैं | 

  • मुस्लिम – 68%
  • हिंदू – 28%
  • सिख – 2%
  • बौद्ध और अन्य – 2%

प्रवास और जनसंख्या पर प्रभाव 

जम्मू और कश्मीर में लोगो की संख्या बढ़ती दिख रही है उसका कारण ये है की लोग दूसरे राज्य से आ कर रह रहे है क्योकि सब अपनी परेशानी के चक्कर में जम्मू और कश्मीर में अपना घर बसा रहे है और लोग दूसरे मजदूरी और अपना काम बसा रहे जिससे जम्मू और कश्मीर में लोग बढ़ते दिखे है |  

भविष्य में जनसंख्या anuman

अगर इस के चलते हम खुद से अनुमान लगाए तो आने वाले भविष्य में total population of Jammu and Kashmir कम ही सही लेकिन बढ़ेगी अभी के चलते अगर हम 2031 तक यह जनसंख्या कुछ नहीं तो 1.4 करोड़ (14 मिलियन) को पार कर सकती है इस जनसख्या को देखते जम्मू और कश्मीर की सरकारों को अभी से काम पर लग जाना चाहिए क्योकि स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा में भी संख्या बढ़ेगी इसको रोकने के लिए सरकार को पहले से ही काम पर लग जाना चाहिए |  

निष्कर्ष

Total population of Jammu and Kashmir केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास का प्रतिबिंब है। जनसंख्या वृद्धि, प्रवासन और साक्षरता दर में सुधार के साथ, जम्मू और कश्मीर लगातार प्रगति कर रहा है। यह आंकड़े सरकार और नीति-निर्माताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं, ताकि वे भविष्य में बेहतर योजनाएँ बना सकें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *