आज की तेजी से चल रहे ऑनलाइन कोर्स में एक को चुनना और फिर उन इंडस्ट्री में करियर बनाना कई युवाओं का सपना होता है। लेकिन इसके लिए सालों की पढ़ाई और ट्रेनिंग लेना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। अगर आप भी हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) पर काम करना चाहते हैं और जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं, तो 3 months airport courses आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकती हैं।
इस कोर्स की सबसे ज्यादा ये खाश बात है की ये बस आपके 3 महीने लेने वाला है और साथ में आपको ऐसी स्किल्स और ट्रेनिंग देकर आपको एयरपोर्ट जॉब के लिए काबिल बना देता है जिससे आप अच्छी हाई सैलरी जॉब पा सकते है चाहे आपको ग्राउंड स्टाफ, सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विस, कार्गो मैनेजमेंट या टिकटिंग में करियर बनाना हो, ये कोर्स आपके सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।
3 Months Airport Course क्यों हैं फायदेमंद?
दोस्तों ये तीन महीने का यह कोर्स उन लोगों के लिए सबसे अच्छा हो सकता है जिसका सपना है एयरपोर्ट में घूमने का और उसमे लोगों की हेल्प करना अगर आप भी यरपोर्ट इंडस्ट्री में करियर शुरू करना चाहते हैं तो आइये फिर हमारे साथ जानते इस कोर्स के क्या फायदे है |
कम समय में करियर की शुरुआत
इस कोर्स की जो खाश बात है वो ये है की इसको कम्प्लेटे करने के लिए आपको कोई डिग्री की जरुरत नहीं बस आपको 3 महीने का ये कोर्स करना है और उसके बाद आपको लाइफ सेट है क्यकि इसकी जॉब सैलरी कहि गुना तक अच्छी है |
बेहतरीन करियर ग्रोथ
आप को तो पता है ही एयरपोर्ट इंडस्टी का नाम पूरी दुनिया में है लोगो को एक देश से दूसरे देश जाना हो तो एयरप्लेन से ही आना जाना करते है आर आप ये कोर्स कर लेते है तो उसके बाद आपकी सैलरी भले ही काम मिले लेकिन धीरे जब आप बहार विदेश में जॉब के लिए जाते है तो आप सोच नहीं सकते है आपकी शैलरी कहा से कहा पॉच सकती है |
सभी देसो में अवसर
सबसे अच्छी बात है ये है आप होनी मर्जी के हिसाब से जॉब पा सकते है अगर आपकी इंग्लिश अच्छी है तो आप कस्टमर सर्विस में काम कर सकते है जो की आपको कुछ नहीं करना बीएस बैठे बैठे आपको कस्टमर को गाइड करना है और उनकी परेशानी को दूर करना होता है और इसके साथ साथ अगर आप कहि बहार देश में धूमना चाहते हो तो आप बिना पैसे के यात्रा कर सकते हो |
3 Months Airport Courses के प्रकार
यह कोर्स सभी की एजुकेशन के हिसाब से निचे दिए के जॉब्स के आधार पर आप आप किसी भी कोर्स को चुन सकते हो सभी कोर्स को उनके काम के आधार पर लिया गया है की कोर्स करने के बाद आप क्या क्या काम उस कोर्स में कर सकते है |
1️⃣ ग्राउंड स्टाफ ट्रेनिंग
👉 हवाई अड्डे पर यात्रियों की सहायता करना
👉 बैगेज (सामान) की देखभाल और हैंडलिंग
👉 टिकटिंग और बोर्डिंग प्रोसेस को मैनेज करना
2️⃣ एयरपोर्ट सिक्योरिटी मैनेजमेंट
👉 यात्रियों और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करना
👉 एयरपोर्ट पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोकना
👉 सुरक्षा उपकरणों का संचालन करना (जैसे X-ray मशीन, मेटल डिटेक्टर)
3️⃣ कार्गो मैनेजमेंट कोर्स
👉 हवाई माल (कार्गो) की लोडिंग और अनलोडिंग
👉 कार्गो डोक्यूमेंटेशन और शिपमेंट प्रोसेस को मैनेज करना
👉 विभिन्न एयरलाइंस के नियमों के अनुसार पैकेजिंग और शिपिंग
4️⃣ एयरलाइन कस्टमर सर्विस ट्रेनिंग
👉 यात्रियों को उनकी उड़ानों से जुड़ी जानकारी प्रदान करना
👉 टिकट बुकिंग, चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस को आसान बनाना
👉 कस्टमर के फीडबैक और शिकायतों को सुलझाना |
योग्यता कोर्स में एडमिशन लेने के लिए
अगर आप का भी मन हो गया है इस कोर्स में एडमिशन लेने का तो डरने और घबराने की कोई बात नहीं है क्योकि इस कोर्स के लिए आपको 12th पास होना जरुरी है और वो कुछ मटर नहीं करता की आप किस स्टीम से पास हर स्टीम का स्टूडेंट इस कोर्स एडमिशन ले सकता है |
बाद ध्यान में आपको ये देना है की आपको इस कोर्स के लिए थोड़ी बेसिक इंग्लिश की जरुरत है क्योकि एयरपोर्ट में सभी तरह के लोग आते रहते है तो उसके लिए आपको इंग्लिश में लोगो से कनेक्शन तो बनाना होगा इसलिए आप अपनी इंग्लिश को अच्छी कर ले और दूसरी बात ये है आपको अच्छी कम्मुनिकेशन स्किल्स की जरुरत है लोगो को खुश करने के लिए |
सैलरी के साथ में अपने करियर ग्रोथ कैसे करे |
3 months airport course को अगर आप कंप्लीट करते हो तो आपको अच्छी सैलरी भी मिल सकती और कहि जगह थोड़ी काम भी मिल सकती है क्योकि हर जगह का अपना अपना मटर होता है कही लोगो को अच्छी सैलरी मिल जाती कहि काम भी तो इस लिए ये आप निर्भर करता है आप कैसे सैलरी की बात करते है और अपनी स्किल्स को डेवलप कर सकते है |
शुरुआती सैलरी: ₹20,000 – ₹40,000 प्रति माह
अनुभव बढ़ने के बाद: ₹50,000 – ₹1,00,000 प्रति माह
इंटरनेशनल एयरलाइंस में: ₹1,50,000 तक
इस कोर्स के लिए एडमिशन कैसे लें?
जब भी आप एडमिशन लेने की सोचे तो उससे पहले 3 से 4 इंस्टिट्यूट में एक बार तरय मार ले की क्या चल रहा है और क्या फीस है और कोर्स में कितनी eligibility मांगी गयी है इस की बात तो हमने पहले ही ऊपर कर ली है फिर भी आप ये बात जरूर करे |
और कोशिश ये करे की इंस्टिट्यूट अपने घर के आस पास ले जिससे आपका टाइम ख़राब न हो क्योकि आपके पास और भी काम होते होंगे तो इस लिए आपको थोड़ा खुद को भी टाइम देना होगा उसके बाद आप अपने इंटरव्यू की तयारी करे क्योकि बिना इंटरव्यू के जॉब हासिल करना मुंकिन नहीं है इस लिए आपको पढाई भी साथ के साथ करनी है |
निष्कर्ष
दस्तो एक बात बता दू आपको इस 3 months airport course में आपको कितना फायदा होने वाला है सबसे पहला तो ये है की आप इंटरनेशनल एयरलाइंस में आपका काम करने का सपना पूरा होगा और आपके काम के साथ साथ आप अपने करियर में ग्रोत को बड़ा सकते है जिससे आगे जा कर अच्छी जॉब पा सकते है और ये करने के बाद आप काम समय अच्छी और हाई सैलरी जॉब पा सकते है ये थी इस कोर्स की जानकारी और हमे जरूर बताए आपको कैसी लगी |