दोस्तों हमारे देश में (Insurance) को लेकर काफी भरी मात्रा में स्कोप बढ़ता जा रहा है क्योकि लोग अब हर चीज़ का Insurance करा रहे है जैसा की आप भी देखते होंगे तो इससे हमे ये पता चलता है की इस फील्ड में करियल तो है और हमे इस पर ध्यान देना चाहिए क्योकि SBI General Insurance Career आपके लिए एक अच्छा जॉब करियल बन सकता है ये भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का हिस्सा है और यह अलग-अलग तरह की बीमा योजनाएं (Insurance Plans) लाता रहता है |
तो चलिए जानते है की आप कैसे घर बैठे SBI General Insurance पा सकते है वो कोनसी चीज़ है जो जॉब के लिए जरुरत होने वाली है वो सब हम आज जानेंगे |
SBI General Insurance Career क्या है?
देखो आगे पढ़ने से पहले हमे इस बात का पता होना बहुत जरुरी है की आखिर SBI General Insurance होता क्या है देखो ये एक बीमा कंपनी है जो हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, और बिजनेस इंश्योरेंस जैसी जो नई योजनाए आती है वो आपको पता चलती है और उसके बाद उसका आप फायदा लेते हो और यह कंपनी 2009 में शुरू हुई थी और अब पूरे भारत में अपनी सेवाएं दे रही है।
अगर आप बीमा क्षेत्र में काम करना चाहते हैं, तो SBI General Insurance Career आपके लिए एक शानदार फ्यूचर हो सकता है।
SBI General Insurance में करियर बनाने के फायदे
अच्छी नौकरी और स्थिर करियर
जैसा की आपको नाम से पता चल रहा होगा की ये भारत की सबसे बड़ी कंपनी में एक है और इसमें काम करने हमे मौका मिल सकता है और ये नौकरी भी एक बार लगने पर Save मानी जाती है |
एक अच्छी सैलरी और फायदे
अगर आप SBI General Insurance इसमें काम करने की सोच रहे है तो सबसे ज्यादा फायदा इसमें आपको ये रहेगा कि इसमें कंपनी आपको high सैलरी देती है और उसके साथ मेडिकल सुविधाएं, बोनस, और भी फैसिलिटी कंपनी की तरफ से मिलती है |
SBI General Insurance में कोनसी जॉब हमे मिलती है?
सेल्स और मार्कटिंग (Sales & Marketing)
इसमें जो पहली नौकरी आती है वो हमे customer को अपनी योजनाएं के बारे में हम उन्हें information देते है और अपनी सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रमोट करना इतना काम रहता है इस जॉब में आपका |
कस्टमर सर्विस (Customer Service)
इस काम में जो हमारे customer आते है अपनी छोटी मोटी परेशानी को लेकर उसको सॉल्व करना और बीमा से जुड़ी पॉलिसी को बताना |
अंडरराइटिंग (Underwriting)
किसी भी तरह की पॉलिसी को लागु करने से पहले उसके बारे में समझना क्या क्या उसमें पहलु दिए है जिसे लोगो को उसका पालन करना होता है क्योंकि उसमे कुछ शर्ते हमें पूरी करनी होती है |
SBI General Insurance में नौकरी के लिए योग्यता (Eligibility)
इसमें आपको जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली ये है की आपको बस कम्युनिकेट स्किल्स और डिजिटल मार्केटिंग जैसे ऑनलाइन स्किल्स के बारे पता होना जरुरी है ताकि आप ज्यादा लोगो के साथ कनेक्ट हो पाए इस लिए इन स्किल्स की जरुरत पढ़ती है |
और हम योगता की बात करे तो आपको जरुरी नहीं है की आपको एक ही कॉलेज की डिग्री की जरुरत पढ़े आप किसी भी कॉलेज से अपनी पढाई कम्पलीट करे बस आपके पास डिग्री होना जरुरी है और अगर आप mba कर रहे है तो और भी अच्छी बात है इसके बाद भी आप डारेक्ट में भाग ले सकते है |
SBI General Insurance में नौकरी कैसे पाएं?
अगर आप SBI General Insurance को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आप सकरी रिजल्ट की वेबसाइट पर जा कर सकते है नहीं तो आप इसकी रियल वेबसाइट पर जा कर है |
लेकिन कभी कभी भारत सरकार नई योजना निकाली है जिसमे आप रजिस्टर करने के बाद सीधा परीक्षा देने जाते है और उसके आपको बस mcq पेपर देना होता वो भी इन सब्जेक्ट यानी सामान्य ज्ञान, गणित, और बीमा से जुड़े प्रश्न पर देना होता है |
SBI General Insurance में करियर ग्रोथ के मौके
सबसे बढ़िया फायदा इसका ये है आप जल्दी अगर आप काम समज जाते है और कंपनी में अच्छा काम करते है तो कंपनी वाले खुद आपका प्रमोशन कर देते है इससे आपकी जॉब और भी ज्यादा भरोसेमंद होती है और उसके साथ आपकी सैलरी इंक्रीमेंट भी हो जाती है |
जब भी हम कहीं काम करने जाते है तो कंपनी हमे काम करने के लिए ट्रेनिंग का मौका देती है अगर ट्रेनिंग में हम अच्छा काम करते है तो हमें आगे जाकर और भी अच्छी स्किल्स सीखने का मौका मिलता है |
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है आपको समझ आया होगा की SBI General Insurance Career के बारे में इसमें हम आमतौर पर हमारे बैंक के इन्शुरन्स के बारे में पता चलता है जैसे क्या फायदा हमे बैंक की तरफ से मिल सकता है तो इन्हीं कामों को पसंद करके हम अपना करियर इस लाइन बना सकते है |
अगर आप एक स्थिर और सम्मानजनक करियर की तलाश में हैं, तो SBI General Insurance Career में को चुने और अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं |