SSC army recruitment | indian army tech entry in 2025 ऑनलाइन अप्लाई करे

दोस्तों आज हम जानेंगे की SSC Army Recruitment के बारे में जिसे शॉर्ट सर्विस कमीशन भर्ती भी कहा जाता है इस जॉब के के अंदर आपको भारतीय सेना में जाने का मौका मिलता है अगर आपको देश के लिए काम करना पसंद है तो ये पोस्ट बिकुल आपके लिए होने वाली है  और इस पोस्ट की duration की बात की जाए तो ये 10 से 14 साल तक होती है | जो की एक अच्छी जॉब उसके बाद आपको काम करने की जरूरत नहीं है, इस जॉब को आपको मिस नहीं करना चाहिए अगर सही लम्बे और शरीर से फिट है तो आपको जरूर एक मौका इसमें देना चाहिए क्या पता आपकी जीवन रेखा बदल जाए | 

तो बने रहिए इस ब्लॉग में हमारे साथ और जानेंगे की SSC Army Recruitment के बारे में क्या इसमें फायदे है और क्यों हमें करना चाहिए क्योकि इसके बारे में जानना जरुरी है सरकारी नोकरी करना सबका सपना सोता है उस सपने को में आपके साथ से जाने नहीं दूंगा ऐसी लेटेस्ट जॉब के लिए हमारा ब्लॉग subscribe कर ले |  

SSC Army Recruitment क्या है?

SSC Army Recruitment भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत लोगों को इसमें भर्ती करा जाता है और उसके बाद 14 या 15 सालो के लिए भारत के अलग जगह पर देश की सेवा के लिए काम करना होता है और जब आपका टाइम पूरा हो जाता है उसके बाद सरकार द्वारा आपको रिटायर कर दिया जाता है जिसके बाद सरकार आपको आपको योग्यता के आधार पर स्थायी कमीशन आपको दिया जाता है |

Indian Army Short Service Commission Recruitment

  • Minimum Age : 20 Years.
  • Maximum Age : 27 Years.
  • अक्टूबर 2025 में age में कुछ छूट दी गई है जिसका आप लाभ उठा सकते है

Important Dates

  • Application Begin : 07/01/2025
  • Last Date for Apply :  05/02/2025 दोपर 3 बजे से पहले 
  • Last Date :05/02/2025
  • Course Start : As per Schedule

Application Fee

  • General / OBC / EWS : 0/-
  • SC / ST / Female : 0/-
  • इस फॉर्म के लिए किसी को पैसे देने के लिए जरुरत नहीं है ये जॉब पूरी तरह से फ्री है |

SSC Army Recruitment बनने के लिए ये तरीके न भूले |  

1. ऑनलाइन आवेदन (Online Application)

सबसे पहले जो कोई भी पहली बार जॉब के लिए अप्लाई कर रहा है उसको पहले वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होता है जिससे आपकी पूरी जानकारी के बारे में पता चल सके | 

2. आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting of Applications)

इसमें क्या होता है आपकी योग्यता और फिजिकल के आधार पर जांच की जाती है, ये सब पूरा होने के बाद आपको आगे का प्रोसेस बताया जाता है जिसमे आपकी बस आपकी काबिलियत देखि जाती है की आप जॉब के लिए पूरी तरह से फिट हो या नहीं |  

3. SSB इंटरव्यू (SSB Interview)

SSB इंटरव्यू में आपको कैंप में बुलाया जाता है इसमें ये उनका अपना पर्सनल इंटरव्यू होता है जो की आप इस प्रकार से जान सकते हो

  • स्क्रीनिंग टेस्ट: वर्बल, नॉन-वर्बल और रीजनिंग टेस्ट।
  • मनोवैज्ञानिक परीक्षण: लिखित परीक्षणों के माध्यम से व्यक्तित्व विश्लेषण।
  • समूह कार्य (Group Tasks): नेतृत्व और टीम वर्क का मूल्यांकन।

4. (Medical Examination)

लास्ट में बस आपको परीक्षा से निकलना होता है जो बहुत लोग नहीं कर कर पाते इसके लिए आप यूट्यूब पर देख सकते हो कि कैसे हम ssc की परीक्षा तेजी से करे लाखों वीडियो आपको मिल जाएगी बस आपको पेपर निकलना बाकी तो खुद भी कर लेंगे |

SSC Army Recruitment

SSC Army Recruitment के लाभ आपको हो सकते है | 

भाइयों जब आप आर्मी में लग जाते हो तो आपको आपके गांव और रिश्तेदारी में इज्जत मिलने लगती है क्योकि उनकी नजरो आर्मी एक बड़ी पोस्ट लगती है जिसका नाम सुन कर भी लोग सोचने लगते है और वैसे भी आर्मी नाम ही इतना फेमस है की बच्चा बच्चा आर्मी में जाना जाता है इसलिए आप छोटे बच्चो की नजरो में हीरो बन पाओगे और आप अपनी यूनिफार्म में अगर बड़े शेरो में जाते हो तो लोग आपसे पहतो क्लिक करने के बोलेंगे जिसे आपको फैन जैसी फीलिंग आएगी | 

अगर आप SCC में लगते हो तो सरकार खुद आपको रहने के लिए अपना घर देती है जो की फ्री होता है जिससे आप अपनी फॅमिली के साथ रह सकते हो यानि इतनी ज्यादा आपको छूट मिल सकती है अगर आप इंडियन आर्मी बन जाते हो |

SSC Army Recruitment की तैयारी के टिप्स

SSC Army Recruitment में सफलता पाने के लिए निम्नलिखित सुझावों को अपनाएं:

  • शारीरिक फिटनेस: नियमित व्यायाम और सहनशीलता पर ध्यान करें।
  • मानसिक तैयारी: रीजनिंग और एप्टीट्यूड टेस्ट की प्रैक्टिस करें।
  • समाचार पर नज़र: राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर अपडेट रहें।
  • मॉक इंटरव्यू: आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए साथियों के साथ प्रैक्टिस करें।

निष्कर्ष

SSC Army Recruitment युवाओं के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का एक सुनहरा अवसर है। यह न केवल देश सेवा का गौरव प्रदान करता है, बल्कि एक अनुशासित और रोमांचक जीवन की ओर भी ले जाता है। अगर आप देश के प्रति समर्पित हैं और अगर आप अपनी आने फ्यूचर में आराम चाहते है तो तो SSC Army Recruitment आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है इसे मिस न करे और भेज दे उन लोगो के लिए जो इस में जाने के लिए घर में बैठे है |

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *