जैसा की आपको पता ही है दिल्ली हमारे देश भारत की राजधानी है और राजधानी ही बताती है की देश की क्या खूबी है यह एक दिल से दिल को जोड़ने वाला राज्य है इस लिए लोग बोलते है दिल्ली है दिल वालो की दिल्ली इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का अनोखा संगम है क्योकि पुराने समय में लोगो ने ज्यादा दिल्ली में राज किया है उस सब के बारे में आज हम जानेंगे |
दोस्तों दिल्ली में हर किसी न किसी के लिए कुछ है जब ही तो लोग इधर आते है क्योकि दिल्ली भले ही छोटी हो लेकिन जब आप दिल्ली घूमने आओगे तो आपको घूमते घूमते रात हो जाएगी और अगर आप सोच रहे हैं कि ghumne ki jagah delhi me कौन-कौन सी हैं तो आप बे हिसाब बैठिये और आज आप जानेंगे दिल्ली की top place के बारे में आइए देखते है |
Ghumne ki jagah delhi में No 1 इंडिया गेट शहीदों की यादो की ईमारत |
इंडिया गेट उन लोगों के लिए अच्छी जगह हो सकती है जीने भारत के इतिहास के बारे में जानना पसंद है क्योकि इंडिया गेट सबसे पसंदीदा जगह में से एक है जिसे प्रथम विश्व युद्ध और अफगान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया था और आप को शायद पता भी न हो इसकी ऊंचाई काम से काम 42 मीटर ऊंची है |
घूमने के लिए सबसे बढ़िया और सबसे अच्छा टाइम है आप इधर शाम के टाइम आये क्योकि शाम में दिल्ली और भी ज्यादा अच्छी लगती है और इंडिया गेट पर तो इस पर लाइट मारी जाती है जिससे इसकी सुंदरता और भी जयदा खूबसूरत लगती है लेकिन अगर आप जल्दी भी इधर पॉच जाते है तो कोई बात नहीं है क्योकि इधर काफी बड़ा मैदान है जहा आप फोटो बगेरा क्लिक करके अपनी पिकनिक बना सकते है |
लोगों के मन अगर घूमने की बात आती है न चाहे वे लोग भारत के क्यों न हो या भारत के भर के हो तो सबसे पहले उनके मुँह से एक ही नाम निकलता है जो की है लाल किला क्योंकि अगर दूर से घूमने आये है और अगर आप दिल्ली में लाल किला घूमे बिना चले जाते है तो समझिए कि आपके पैसे waste हो गए है |
लाल किला जो की दिल्ली की पहचान है |
अगर फिर से आपके मन ये ख्याल आ रहे ghumne ki jagah delhi me तो इसके बाद नहीं आएगा क्योकि यह किला काफी पुराना किला है उम्मीद है ये बात आपको भी पता होगी और जितनी पुरानी जगह पर घूमने का मजा है उदार नई जगह पर कहा है इस किले को मुगल बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था जो की हमारे देश भारत का इतिहास बताता है |
- यहाँ हर शाम लाइट एंड साउंड शो होता है, जो मुगल इतिहास को जीवंत बना देता है।
- इसके अंदर कई संग्रहालय हैं, जो मुगलों की जीवनशैली और इतिहास को दर्शाते हैं।
- हर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री यहाँ से तिरंगा फहराते हैं।
कुतुब मीनार दुनिया की सबसे ऊँची ईंटों की मीनार
कुतुब मीनार यह एक सबसे ऊंची इमारत है जो की दिल्ली के साउथ साइड में है अगर आप इसकी लम्बाई के बारे में सोच रहे है तो इसकी लम्बाई लगभग 73 मीटर ऊंची मीनार है |
जब आप इधर घूमे जाओगे तो आपको एक न्यू ही लुक मिलेगा और इसके आज पास खली मैदान ही मैदान है जहा आप बैठ के इसका view ले सकते है मुझे उम्मीद हो रही है की आपको ये ghumne ki jagah delhi me अब आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
- यहाँ पर आपको भारत के सबसे पुराने इस्लामी स्थापत्य कला के उदाहरण देखने को मिलेंगे।
- कुतुब मीनार परिसर में अलाई दरवाजा, कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद, और लौह स्तंभ जैसे आकर्षण भी हैं।
दोस्तों अक्षरधाम मंदिर की बात करे तो आप जान के हैरान हो जाओगे क्योकि ये मंदिर इतना बड़ा है की क्या ही बताओ क्योकि मेरे हिसाब से मुकिल ही होगा इस मंदिर से बड़ा कोई मंदिर हो
जब आप घूमने जाएंगे तो तो भार का नजारा देख कर ही आपको इस मंदिर के बारे की खूबसूरती की बारे में पता चलेगा इस मदिर को इतनी सुंदरता से बनाया गया है की इस मंदिर हर एक चीज़ काफी साफ और सफाई से बनाई गयी है की आप देख कर ये ही बोलेंगे की मुझे दुबारा ये मंदिर देखना है |
अक्षरधाम मंदिर सुंदरता से बना मंदिर
दोस्तों अक्षरधाम मंदिर की बात करे तो आप जान के हैरान हो जाओगे क्योकि ये मंदिर इतना बड़ा है की क्या ही बताओ क्योकि मेरे हिसाब से मुकिल ही होगा इस मंदिर से बड़ा कोई मंदिर हो
जब आप घूमने जाएंगे तो तो भार का नजारा देख कर ही आपको इस मंदिर के बारे की खूबसूरती की बारे में पता चलेगा इस मदिर को इतनी सुंदरता से बनाया गया है की इस मंदिर हर एक चीज़ काफी साफ और सफाई से बनाई गयी है की आप देख कर ये ही बोलेंगे की मुझे दुबारा ये मंदिर देखना है |
आइये ठोस जानते कुछ मंदिर के बारे में |
- संगीतमय फव्वारा शो, जो भगवान की लीलाओं को दर्शाता है।
- मंदिर के चारों ओर बना खूबसूरत गार्डन।
- विशाल मंदिर का अद्भुत नक्काशीदार डिज़ाइन।
चांदनी चौक शॉपिंग और स्ट्रीट फूड का मार्किट
चांदनी चौक की शॉपिंग एरिया है दिल्ली का 2 मंदिर भी है जो काफी लोग इधर आते है दिल्ली के उनका नाम है गोरी शंकर मंदिर और दूसरा जैन मंदिर है को जैनी लोगों के लिए बनाया गया है |
अगर आप कुछ भी और किसी भी तरह का सामान लेना चाहते है तो दिल्ली के चांदनी में आपको सब कुछ मिलेगा ये काफी बड़ी मार्किट है जब आप पहली बात आओगे तो आप खो भी सकते हो क्योकि काफी पतली पतली गली भी है |
इस मार्किट में जो की लोगो से पूछ कर मार्किट देख सकते है उसके बाद आपको बापस आना है और Shri shish Ganj shahib गुरु द्वारे जाने है और उसका भी आनंद लेना है |
- परांठे वाली गली में देश के सबसे स्वादिष्ट परांठों का स्वाद लें।
- जामा मस्जिद के पास मुगलई खाने का लुत्फ उठाएँ।
- यहाँ के बाजारों में सस्ते और अच्छे कपड़े, आभूषण, और होम डेकोर आइटम मिलते हैं।
राजपथ और राष्ट्रपति भवन जो की दिल्ली की शान बताता है |
राजपथ और राष्ट्रपति भवन दिल्ली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यह जगह गणतंत्र दिवस परेड के लिए प्रसिद्ध है।
राजपथ और राष्ट्रपति भवन दिल्ली का अनमोल हिस्सा है जो भारत के आजादी की ख़ुशी दिलाता है क्योकि गणतंत्र दिवस पर इधर बहुत बड़ी परेड निकलती है अगर आप भी इसका आनंद लेना चाहते है तो आप भी गणतंत्र दिवस वाले दिन से एक दिन पहले आए क्योकि सुबह में आपको नंबर लेने में दिक्कत आएगी इसलिए आप रात से त्यार रहे |
- राष्ट्रपति भवन की रात की लाइटिंग।
- मुगल गार्डन, जहाँ खूबसूरत फूलों की विविधता देखने को मिलती है।
निष्कर्ष
मुझे पूरी उम्मीद है अब आप के मन में ये ख्याल नहीं उठेगा ghumne ki jagah delhi me क्योकि ये जो जगह है दिल्ली काफी अच्छी मानी जाती है घूमने के लिए सिर्फ भर के लोग ही नहीं बल्कि दिल्ली के लोग भी इधर घूमने आते है इस आर्टिकल में जो जगह आपको बताई गयी है अगर आप इधर घूमने जाते है तो आपके मन में ये ख्याल नहीं उठेगा की हम दिल्ली नहीं घूमे इस लिए ये सही बोला गया है की दिल्ली में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है।