Home workout | बिना जिम के फिट कैसे रहें 5 एक्सरसाइज

जब हम किसी बॉडी बिल्डर इंसान को देखते है तो हमारे दिमाग में एक ही बात आती है की काश मेरी भी ऐसी बोड्डी होती है पर फिर हम सोचते है उसके लिए आने जाने का खर्च और जिम का खर्च काफी ज्यादा पढ़ जाता है जिस कारण हम सोचते रहते है और जा नहीं पाते फिर हमारे एक और सवाल उठता है कि “बिना जिम के फिट कैसे रहें”? अगर आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह आए है यह आपको step by step बताया जाएगा और हर पॉइंट पर गौर से बात होगी |  

बिना जिम के फिट रहो अपनाएं ये डाइट

देखो जिम से पहले जो चीज आपको फिट बना सकती है वो है आप खाना और भोजन बिना जिम के फिट रहने से पहले आपको इस बात पर ध्यान देना जरूरी है की आप खाने किस तरह ले रहे है क्या क्या डाइट जरूरी है सबसे पहले ध्यान दे की ताजे फल, सब्जियां, प्रोटीन, और फाइबर युक्त आहार को अपने खाने जरूर जोड़े और  जंक फूड और तले-भुने खाने से बचें। सही डाइट से केवल आपकी बॉडी फिट नहीं होगी बल्कि आप में अंदर से ताकत महसूस होगी बिना जिम के फिट कैसे रहें के लिए सही डाइट को अपनाना पहला कदम है।

घर पर एक्सरसाइज करें

ऐसा तो नहीं की हर एक्सरसाइज जो जिम में ही होगी कुछ ऐसी भी एक्सरसाइज है जो आप बिना जिन के घर पर आराम से कर सकते है जैसे पुशअप्स, स्क्वाट्स, और प्लैंक जैसी एक्सरसाइज आसानी से कर सकते हैं। मुझे पता है इन एक्सरसाइज आपकी बोड्डी तो नहीं बन पाएगी बल्कि आपका वजन नियमित रूप से मेंटेन रहेगा तो ऐसी एक्सरसाइज को घर पर सुबह खाली पेट करने से आपको जल्दी असर मिलेगा | 

बिना जिम के फिट कैसे रहें

रोजाना टहलने की आदत डालें

फिटनेस के लिए चलना सबसे आसान और असरदार तरीका है इसके लिए आप सुबह जल्दी उठ कर पार्क में  30-40 मिनट टहलने की आदत डालें इससे आपकी बॉडी फिट रहेगी क्योकि आपने बहुत से लोगो को देखा होगा जो जिम से पहले runnig के लिए जाते है औ अगर आप सोच रहे हैं कि “बिना जिम के फिट कैसे रहें” और बोड्डी अच्छी कैसे बनाए तो आपको ये अपनी आदत में डालना जरूरी होगा | 

छोटे-छोटे बदलाव से बड़ा असर

बिना जिम के फिट रहने के लिए आपको छोटे-छोटे बदलाव करने होंगे। जैसे, लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें, नजदीकी दुकानों तक पैदल जाएं, और खाना खाने के बाद एक दम से घर में बैठे कुछ देर चले और फिर बैठे ये छोटी छोटी गलती आपको फिट रहने में मदद देगी | 

हर दिन पानी का सेवन बढ़ाएं 

ज्यादा से ज्यादा पानी को पिए जिससे आपका फैटी शरीर कम हो ये न केवल आपकी त्वचा को गोरा नहीं बनाता है बल्कि आपके पाचन तंत्र को भी बेहतर करता है इसलिए रोज काम से काम 8 से 10 गिलास पानी पीने की आदत डालें अब “बिना जिम के फिट कैसे रहें” में पानी पीने की आदत को शामिल करना बहुत जरूरी है।

रोजाना चैन की नींद लें और बिटनेस और ध्यान दे 

फिट रहने के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है। रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लें। यह केवल आपके शरीर को आराम नहीं देगी बल्कि आपको थकान को कम करने मदद देगी क्योंकि थकान को कम करना भी जरूर है और नींद की कमी से मोटापा जैसी समस्या भी सकती है तो इस रात में मोबाइल फ़ोन का उपयोग काम करे और अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान दे |  

फिटनेस को मजेदार बनाएं

अगर फिटनेस आपकी दिनचर्या का हिस्सा नहीं बन पा रही है, तो इसे मजेदार बनाने की कोशिश करें। डांस एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है। इसके अलावा, बच्चों के साथ खेलना या अपने दोस्तों के साथ भाग दौड़ने से भी अच्छी फिटनेस बना पाओगे 

या आप इसके लिए जब घर में कोई न हो तो आप अकेले में डांस करके एक्सरसाइज कर सकते हो क्योंकि डांस के अंदर ही ही देर की फिटनेस एक्सरसाइज होती है जो आपको किसी डांस टीचर से पता कर के घर में अकेले कर सकते हो 

निष्कर्ष

“बिना जिम के फिट कैसे रहें” इसका जवाब आपकी इच्छा शक्ति और अनुशासन में छिपा है। सही डाइट, नियमित एक्सरसाइज, और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखकर आप आसानी से फिट रह सकते हैं। जिम जाने की जरूरत नहीं है, बस अपने जीवन में इन छोटे बदलावों को शामिल करें और स्वस्थ जीवन का आनंद लें। क्योकि लोग बिना जिम के भी अच्छी बॉडी बना रहे है और अगर आप बिना जिम बॉडी बनाते हो तो आपका नाम ही होगा अपने एरिया में अब ये आपके ऊपर है आपको घर में बॉडी बनानी है या जिम में बनानी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *