सबसे सस्ता 12000 ka phone | बढ़िया प्रोसेसर और बैटरी के साथ

आप देखते हो की आज के टाइम  किसी के साथ में स्मार्टफोन है और ये हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है क्योकि लोग घर बैठे अच्छे पैसे कमा पा रहे है फ़ोन की मदद से और आप जब घर में और कहि भी अकेले हो तो आपका ये स्मार्टफोन आपको अकेले रहने का फील तो बिलकुल नहीं कराने वाला है इसमें आप घर बैठे कुछ भी देख सकते हो जो भी आपका मन हो अगर आप सोच रहे हो 12,000 में आपको कौन सा फोन लेना चाहिए? तो हम आपको बताएंगे कि कौन सा 12000 ka phone आपके लिए बढ़िया होने वाला है | 

12000 ka phone क्यों है जरुरी ?

आपको नहीं पता की 12,000 की कीमत पर स्मार्टफोन खरीदने का सबसे बड़ा क्या फायदा है इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की इसके अंदर आपको अच्छे फीचर्स अच्छा कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और और भी कई अच्छी सुविधाएं मिल सकती हैं। यानि आप ये मान लो 12000 में आपको मजा ही आने वाला है और आपका पैसे ख़राब नहीं होने वाला और आइए, जानते हैं कि इस बजट में आपको कौन से मुख्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

12000 के phone फोन में क्या मिलती है परफॉर्मेंस?

इस स्मार्टफोन में और इस रेंज में आपको मिलने वाला है ये मिड रेंज प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 660 या 662, या फिर MediaTek Helio G80 जैसे प्रोसेसर मिलते हैं। इन प्रोसेसर की मदद से आप सोशल मीडिया और गेमिंग अच्छी तरह से यूज़ कर पाओगे और अगर PUBG खेलने की सोच रहे है तो उसके लिए भी ये फ़ोन अच्छे आप बिना हैंग और लैग प्रॉब्लम के साथ खेल पाओगे | 

बेहतरीन प्रोसेसर

  • Qualcomm Snapdragon 662: अच्छा प्रदर्शन, खासकर मल्टीटास्किंग के लिए।
  • MediaTek Helio G80: हल्के गेमिंग और डेली टास्क के लिए शानदार।

डिस्प्ले की जानकारी Full HD या HD ?

जब आप कोई वीडियो या मूवी देखते है तो उस टाइम बढ़िया अच्छी स्क्रीन आपके स्मार्टफोन का यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बना देती है, और आप सनेमा हॉल जैसी फीलिंग फ़ोन में ले सकते हो | 

  • FHD+ डिस्प्ले: यदि आप 1080p डिस्प्ले वाला फ़ोन चाहते है और आपको मूवी देखने का शोक है तो आप के लिए बेहतरीन है | 
  • HD+ डिस्प्ले: कुछ फोन में HD+ (720p) डिस्प्ले भी हो सकती है, लेकिन FHD+ इससे अच्छा माना जाता है ये आप पर depend करता है | 

अगर आप सेंसर वाले फ़ोन चाहते है तो वो भी आपको मिलने वाले है इन prices में और साथ में 48 MP या 64 MP का मेन कैमरा मिलता है, जो अच्छी फोटोग्राफी के लिए शानदर है | 

बैटरी 12,000 के फोन की बैटरी लाइफ कितनी होगी?

इन फोनो में आपको बैटरी मिलने वाली है वो 4000mAh से 5000mAh तक है जिसे आप पूरे दिन आराम से चला सकते है अगर आप जॉब करते है तो आपको सिर्फ एक बार चार्ज करने की जरूरत होगी और फ़ोन के साथ में अच्छी स्पीड के साथ चार्जर मिलेगा जो 18W या 33W का होगा जिससे आपको फ़ोन चार्ज करने में घोंटो का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा | 

 

12000 ka phone

12,000 में मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

चलिए देखते है कुछ बेहतरीन 12000 की रंजे में मिलने वाले फ़ोन जो दूसरे फोनो से टककर देंगे कुछ फ़ोन शामिल किए है आप इनमे में कोई सा भी फ़ोन ले सकते हो |

Realme Narzo 30 Pro 5G

Realme का Narzo 30 Pro 5G इस बजट में एक बेहतरीन फोन से एक है, जो बेहतरीन तरीके से काम करता है और 5G स्पीड देता है।

  • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 800U
  • डिस्प्ले: 6.5-इंच Full HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट
  • कैमरा: 48 MP मुख्य कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh, 30W फास्ट चार्जिंग

Xiaomi Redmi Note 10

Xiaomi Redmi Note 10 इस बजट में सबकी पसंदो में एक ये है, जो अच्छे फीचर्स और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आपको मिलने वाला 

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 678

  • डिस्प्ले: 6.43-इंच Super AMOLED Full HD+
  • कैमरा: 48 MP क्वाड कैमरा सेटअप
  • बैटरी: 48 MP क्वाड कैमरा सेटअप

Poco X3

Poco X3 इस फ़ोन की तो बात अलग अगर आप गेम के लिए फ़ोन ले रहे हो तो ये फोन धमाकेदार होने वाला है इसमे आप अच्छी परफॉरमेंस के साथ गेम खेल पाओगे | 

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 732G
  • डिस्प्ले: 6.67-इंच Full HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट
  • कैमरा: 64 MP क्वाड कैमरा सेटअप
  • बैटरी: 6000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग

Samsung Galaxy M32

Samsung Galaxy M32 एक बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले और शानदार बैटरी के साथ आता है। यह फोन लंबे समय तक बैटरी चलाने में मदद करता है।

  • प्रोसेसर: MediaTek Helio G80
  • डिस्प्ले: 6.4-इंच Super AMOLED Full HD+ 90Hz
  • कैमरा: 64 MP क्वाड कैमरा सेटअप
  • बैटरी: 6000mAh, 15W फास्ट चार्जिंग

Motorola Moto G60

Motorola Moto G60 एक अच्छा फ़ोन है इसमें आप बढ़िया फोटो ले सकते हो इसके कमरे का अलग जोर है जो रात को दिन बना देता है | 

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 732G
  • डिस्प्ले: 6.8-इंच Full HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट
  • कैमरा: 108 MP मुख्य कैमरा
  • बैटरी: 6000mAh, 20W फास्ट चार्जिंग

निष्कर्ष

दोस्तों फ़ोन तो फ़ोन होते है हमे बड़ खली बात करने के लिए फ़ोन चाइए होता है लेकिन कभी टाइम ऐसा भी आता है जब हम बोर होते है इसी को ख़त्म करने के लिए आए है ऐसे शानदार स्मार्ट फ़ोन जो की आप सिर्फ 12000 ka phone आपके कामकाज को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकता है और आप कैमरा और बैटरी के लिए फ़ोन चाहते है तो Realme Narzo 30 Pro 5G, Xiaomi Redmi Note 10, और Poco X3 जैसे स्मार्टफोन इस बजट में बेहतरीन option है |  

ऊपर दिए गए हर फ़ोन के बारे में बताया गया है अब आप के ऊपर है की आपको किस के हिसाब से फ़ोन चाहिए उस के अनुशार आप खरीद सकते हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *