नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम अपनी पक्की दोस्ती के ऊपर बात करेंगे दोस्त तो ज़िन्दगी में बहुत बन जाते पर जो असली yaar होता है | वो हर मुसीवत में काम आता है तो ऐसे दोस्तों के लिए yaar shayari attitude लाये है जो आपको और आपके दोस्तों को पसंद आएगी|
दोस्ती का रिश्ता सबसे खास इस लिए समझा जाता है जब अपने माँ बाप के जो दिल से साथ निभाता है वह सच्चा और खाश दोस्त होता है और जब दोस्ती में एटीट्यूड की बात आती है, तो “yaar shayari attitude” को एक बेहतरीन रूप मन जाता है | तो इस रिश्ते को और मजबूत करे के लिए हम आपके लिए कुछ शानदार शायरी है जिसे पढ़ आप सच में अपने दोस्तों को tag करोगे |
Yaar shayari ऐटिटूड 2 लाइन
हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते है दोस्त नहीं।
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना।
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी।
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो।
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है।
हाथों की लकीरें हमारी भी कुछ ख़ास हैं,
क्योंकि आप जैसा दोस्त हमारे पास है।
दोस्ती का अंदाज़ yaar shayari attitude
ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार..!!!
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर,
सदस्य उसमें सारे
सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है..!!!
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों,
अपनी दुआओँ मे थोड़ा असर लाओ..!
इतनी छोटी सी उम्र में
इतने चाहने वाले बना दिए हैं की,
अगर हम मर गए तो
क़ब्रिस्तान में मेला लग जायेगा..!!!
मै वक़्त के साथ
अपने शौक बदलता हूँ,
दोस्त नहीं..!!!
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना..!!!
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे,
ये बात तुम्हारे बस की नहीं..!!!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!!
शरीफ तो हम बचपन से थे
पर क्या करें, दिल तोड़ना
लड़कियों ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों ने सिखाया..!!!
यारों का स्टाइल: एटीट्यूड वाली शायरी
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए
जान की बाज़ी लगाना हमारी फितरत है..!!!
हम सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही Attitude है,
मां-बाप के अलावा किसी के बाप की नही सुनते..!!!
भाई तो हमने ज़माने ने बनाया था,
प्यार ने तो हमे जीना सिखाया हैं..!
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!!!
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी..!!!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है वह लोग ही स्पेशल हो जाते है…!!!
रिश्ता कोई भी बुरा नही होता,
लेकिन आप जैसा दोस्त किसी का नही होता,
हम बहुत खुश नसीब है जिसे आपकी दोस्ती मिली,
पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका किसी से दोस्ताना नही होता।
ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है।
तेरे एसक मै फ़ना हो जाऊ तू ही तो मेरा प्यार है
गुलाब ,चोलेट ,गिफ्ट क्या दू तुजको
मेरे लिए तू नि सबसे बढकर यार है !
हमारे सारे दुसमन होने लगे परेशान !
नींद नहीं आती जब तू उदास होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है,
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल खुश होता है जब तू पास होता है।
दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी
दोस्त मेरे खुश रहे हसरत है हमारी
हमे कोई याद करे ना करे
दोस्तों को याद करना आदत है हमारी।
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो प्यार है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।