दिल का दर्द 50+ Sad Shayari Two Line in Hindi | Shayariaashiq

जब हमारा दिल टूट जाता है तो अपने दिल की दुख भरी बाते लोगो को बताने का मन नहीं करता है क्योंकि उस समय हमारा दिमाग पूरा प्यार की यादों के बारे में सोचता रहता है क्योंकि प्यार चीज ही ऐसी है जो अच्छे अच्छे को रुला देती है मेरी भी आपसे ये प्राथना होगी आप भी इन चीजों से दूर रहे बाकि आप की ही मर्जी  है और Sad Shayari Two Line in Hindi में खोये हुए पल को भुलाने के लिए हम ये शायरियों की मदद लेते है |

प्यार में धोखा मिलने के कारण कुछ लोग अपने आप को अकेला समझते है और फिर तह तरह के नशे करने लगते है जो उन्होंने ज़िन्दगी में भी न किये हो तो इस सब को समझते ही हम आज के इस sad shayari two line in hindi पोस्ट में  sad shayari साजा करने वाले है जो की आपको भोत पसंद आएगी और उन्हें आप कॉपी करके किसी को शेयर भी कर पाओगे | 

Sad shayari two line in hindi

 

तु जीत कर रो पड़ेगा
हम तुझसे ऐसे हारेंगे 💔।

 

थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है. 💔

 

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं 💔

 

जो सोचा सब वैसा ही, होने लगे तो 💔
जिंदगी और ख्वाब में, फर्क क्या रह जाएगा 💔

 

sad shayari two line in hindi

 

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।

 

मुसीबतों की छाया में, है ये ज़िन्दगी बिताई,
दिल के करीब, हैं ये दर्द छुपाई।

 

जब पहला महबूब हरामी निकले,
तो दूसरी मोहब्बत जायज है!

 

गहरी उदासी sad shayari two line in hindi

 

शिकवा करूं भी तो करूं किस से , दर्द भी मेरा है,
और दर्द देने वाला भी मेरा।

 

ज़िन्दगी की राहों में, छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है, जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ।

 

छोड़ दिया उसने हमे भीगे काजग की तरह

ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के

 

sad shayari two line in hindi

 

एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का सीख लो

तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।

 

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया।

 

ज़िन्दगी की राहों में, छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में, है बहुत से दर्द बसा हुआ।

 

कांच की तरह होता है यकीन ,
गलत जगह रखोगे तो टूट ही जाएगा

 

रूठा हुआ समय, है छुपा हुआ एक गीत,
खोए हुए ख्वाबों में, है एक अलग सा सफर बीता।

 

sad shayari two line in hindi

 

तेरी यादों में खोकर रोता हूँ,
जिन्दगी बिना तुझे अधूरा है।

 

दो लाइनों में बसी sad shayari two line in hindi

 

क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।

 

अपने हालात का खुद एहसास नहीं मुझको..

मैंने औरों से सुना है के परेशान हूँ मैं

 

मुस्कुराहट की बनावट में छुपाए हमने गम

दिखावट की हंसी से दुनिया के सामने खड़े हैं हम

कुछ पल की खुसी दे कर ज़िन्दगी रुलाती क्यों है

जो लकीरो में नहीं होते किस्मत उनसे मिलाते क्यों है।

मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं

मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं।

 

sad shayari two line in hindi

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है।
उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती,
प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती।
मोहब्बतों के बाज़ार मेंनफ़रत नहीं मिला करती.
लेकिन नफ़रतों के बाज़ार में,अक्सर मोहब्बत मिला करती है!!
दूरियों का गम नहीं अगर,फासले दिल में न हो
नजदिकियां बेकार है,अगर जगह दिल में न हो।।
जख्म दे जाती है उसकीआवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी,की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे.

 टूटा दिल दो लाइन में  हिंदी सैड शायरी | Shayariaashiq

 

खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में.!!
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे.!!

 

अगर यकीन नहीं आता तो आजमाएं.!!
मुझे वह आईना है तो फिर आईना दिखाइए मुझे.

 

प्यार क्या होता है यह मिलकर जाना है उनसे.!!
इसमें दर्द भी होता है दूर रहकर जाना है उनसे.

 

sad shayari two line in hindi

 

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं.!!
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं.!

 

सुनी थी हमने किस्सों में जुदाई की बातें.!!
जब खुद पे बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ.!!

 

पहले ख़ुशी फिर ज़िद फिर आदत बन जाता है.!!
इश्क़ और निखर जाता है, जब “इबादत” बन जाता है.

 

ब्रेकअप के लिए कुछ शायरिया 

 

ज़रा ज़रा सा मुझमें मैं, वो बे-शुमार मुझमें है.!!
वो एक ही तो शख़्स है जो बार-बार मुझमें है.!

 

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे.!!
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ.!!

 

मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ.!!
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है.!!

 

कांटो से बच कर चलते रहे उम्र भर.!!
जब चोट लगी तो एक फूल ने घायल कर दिया.!

 

दिल मेरा तेरी याद दिला देता है,सोते हुऐ को नींद से जगा देता है।

दिल आखों में आसू लाकर तेरी याद में रुला देता है।

 

नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हु, पैसों से इतना अमीर नही हु,
मगर अपने ही दोस्तो के गम, खरीदने की हैसियत रखता हु…!

 

 थोड़ा सा दर्द बांटने के लिए आया था कोई,
रुकसत हुआ तो अपना गम भी मुझे दे गया।

 

तेरा चेहरा भी भूल जाता हूं,
मैं तुझे सोचू तो बस सोच कर रह जाता हु।
 जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.
जब कभी फुर्सत मिले
मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे को शाम उधार दो.
 दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.
खामोशियाँ बयां कर दें तो अलग बात है.!!
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों से निकले नहीं जाते.!!
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर.!!
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है.!
sad shayari two line in hindi
कबूल करते हैं तुझे तेरे कदमों में गिरकर.!!
सजा ए मौत मंजूर है मगर अब कभी मोहब्बत नही करनी.
 कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं.!!
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.!
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते.!!
पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ.!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *