हिट पर हिट 100+ Sad shayari in hindi attitude | Shayariaashiq

जब कोई अपना दिल तोड़ता है या ज़िंदगी में दुख आता है, तो उसे हम लोगो को पता नहीं चलने देते है और न ही हमारा मन होता है किसी को अपना दर्द बताने का उसके लिए सबसे अच्छा तरीका शायरी है। Sad shayari in hindi attitude वह तरीका है, जिससे हम अपने दर्द को attitude के साथ दिखा सकते हैं। यह शायरी हमें बताती है कि कैसे हम दुख के बावजूद अपने हौशले और एटीट्यूड को बरकरार रख सकते हैं।

एटीट्यूड वाली सैड शायरी उन लोगों के लिए होती है, जो दर्द में भी खुद को कमजोर नहीं मानते। इसका मतलब यह नहीं कि वे दुख महसूस नहीं करते, बल्कि वे इसे एक मजबूत तरीके से अपना दर्द छुपाये रखते हैं ताकि लोग उनकी हिम्मत को समझ सकें।

Sad shayari in hindi attitude हिंदी शायरिया 

तुम्हे बोहोत मौके दे चुका हु मै,
अब मेरे चौके का इंतजार करो…!

 

तेरे बदलने का
दुःख नहीं है मुझको
मैं तो अपने
यकीन पर शर्मिंदा हूंII

 

दर्द की गहराई को समझना है तो दिल से गुज़रना पड़ेगा,

ऐटिटूड के साथ झेलने की आदत डालनी पड़ेगी। 💔

 

माँ ने कहा था कभी किसीका दिल मत तोडना,
इसलिए हमने दिल को छोड के बाक़ी सब तोड़ा

 

Sad shayari in hindi attitude

 

दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है.

 

कोई यह ऐसा हो जो गले लग कर कहे
तेरे दर्द से मुझे भी दर्द होता है

 

नज़र और नसीब के मिलने का इत्तेफ़ाक़ कुछ ऐसा है की
नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है जो नसीब में नहीं होती

 

जब तक ज़िन्दगी है, दर्द को छुपाना नहीं आता,

ऐटिटूड का चादर ओढ़े हुए हर ग़म को झेलता हूँ मैं। 😓

 

Sad shayari in hindi attitude

 

गवाही ना मांग मुझसे की मैं मोहब्बत में
तुझे कितना चाहती हूं
अरे वो खुदा भी मुझसे परेशान है की हर
दुआ में तुझे ही क्यों मांगती हूं

 

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे
अंजानी सी सज़ा
मैं कैसे पूछू तकदीर से
मेरा कसूर क्या है…

 

गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है,
मगर तोड़ना अच्छे से जानता हु…!

 

मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है,
ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है…!

 

 

रोने से अगर सुधर जाते हालात ,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब
कोई नहीं होता

 

शौक़ से लिखती हूँ कहानी मोहब्बत की,
हाँ मैं शौकीन हूँ चाय की ।

 

 वो किसी और से हँस हँस कर बात करता है
तकलीफ़ में देखा था मैंने उसे, अपने साथ

 

सोना समझ कर रक्खा था तुझे अपने पास,
और तूने पीतल के भाव खुद को बेच दिया…!

 

तेरी सूरत के जैसे कई इन्सान खरीद दु,
तू तो क्या तेरा खानदान खरीद दु…!

 

Sad shayari in hindi attitude

 

ये प्यार व्यार मुझे समझ नहीं आता,
मैं बचपन से थोड़े गरम मिजाज का हु…!

 

उदास दिल पर sad shayari in hindi attitude

मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा,
शेर कुत्तों के भोकने का जवाब नही देता…!

 

अजीब नही हु मेरी जान,
थोड़ा सा गरम दिमाग का हु…!

 

मोहब्बत में क्यों वेब्फ़ाइ होती हैसुना था प्यार में गहराई होती है,

टूट कर चाहने वाले के नसीब में,क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है…!!

 

दूरियों का गम नहीं अगर,फासले दिल में न हो

नजदिकियां बेकार है,अगर जगह दिल में न हो।

 

Sad shayari in hindi attitude

 

 प्यास इतनी है मेरी रूह की गहराई में..,

अश्क़ गिरता है तो दामन को जला देता है।

 

जख्म दे जाती है उसकीआवाज मुझको आज भी,

जो बरसों पहले कहती थी,की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे..!!

 

भूल जाना तुझे आसान नहीं था, लेकिन ऐटिटूड ने दिल को मजबूती दी,

यही है मेरी असली ताकत।

 

तेरे बिना जिंदादिली का क्या मतलब,

ऐटिटूड ही सही, पर अब दिल का दर्द तो न छुपा पाए।

 

Sad shayari in hindi attitude

 

ऐटिटूड में खुद को ढाल लिया है, दर्द की चादर को अपनाया है,

जिंदगी से अब और क्या चाहिए।

 

​ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है

 

अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले
हम परछाई देख कर गुरुर नही करते।

 

सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।

 

अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते

 

Sad shayari in hindi attitude

 

हम कुछ दिन खामोश क्या हुए
कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया।

 

तेरी औकात मेरे पैरों की धूल
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल।

 

एटीट्यूड के साथ sad shayari in hindi

 

जिंदगी के हर मोड़ पर ऐटिटूड को दिखाया है, दर्द को छुपाया है,

मगर दिल के टूटने की आवाज़ कभी भी दबा नहीं सका।

 

भौंकना और चिल्लाना कुत्तों का काम है,
हम तो बेज्जती भी तमीज से करते हैं।

 

Sad shayari in hindi attitude

 

जिंदगी अब ऐसे रुलाती है,
जैसे बच्चा कोई मां से बिछड़ कर रोए…!

 

थोड़ा सा दर्द बांटने के लिए आया था कोई,
रुकसत हुआ तो अपना गम भी मुझे दे गया…!

 

उसने हसने की दुआ दी मुझको,
फिर क्यों रोने की सजा दी मुझको…!

 

तेरे बिना जिंदगी की रंगीनियाँ फीकी हो गईं,

लेकिन ऐटिटूड ने दर्द को भी एक नया रूप दे दिया |

 

सच तो यही है, ऐटिटूड ने मेरे दिल के दर्द को छुपाया है,

वरना अंदर से मैं पूरी तरह टूट गया हूँ।

 

​इतना भी बुरा मत समझो हमे
हमे दर्द सहने की आदत है दर्द देने की नहीं

 

हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।

 

हमे बड़े हमारे हौसले बड़े
हम से लड़ने वाले गड्डे में पड़े।

 

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.

 

Sad shayari in hindi attitude

 

जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर,
उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.

 

गम और एटीट्यूड sad shayari in hindi attitude

तेरे बिना भी जी लूँगा, ऐटिटूड के साथ जी लूँगा,

पर कभी भी अपने दर्द को छुपा न पाऊँगा |

 

उम्र छोटी है पर चर्चे बहुत हैं,
जलने वाले राख और चाहने वाले लाख हैं।

 

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता
उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।

 

Sad shayari in hindi attitude

 

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता।

 

​ज़रुरत से ज़्यादा अचे बनोगे तो,
निम्बू की तरह निचोड़ दिए जाओगे

 

रिश्तों से आज़ाद मैं, नखरों की गुलामी नही करता,
मुंह पर सच बोलता हूं, पीठ पीछे बदनामी नही करता।

 

मैं हर बार बस इसी लिए फेल होता हु,
पास हुआ तो स्कूल में बदमासी कोन करेगा…!

 

मेरी खामोशी को मेरी हार समझने वाले,
ये तो प्लानिंग है मेरी तुझे मिट्टी में मिलाने की…!

 

मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो,
बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो…!

 

Sad shayari in hindi attitude

 

सूरज चांद सितारे एक साथ दिखा दूंगा,
अकड़ मत दिखा वरना ओखात दिखा दूंगा…!

 

तो ये कुछ शायरिया थी जो आपको अच्छी लगी होगी दोस्तों हम आपके लिए ही शायरियो का collection में लगे रहते है आपको जिस भी category की शायरी देखनी हो या जो आपको पसंद हमे बातये हम कोशिश करेंगे आके लिए उस काम को पूरा करने में और हमे इस sad shayari in hindi attitude आर्टिकल के बारे में बताना न भूले | धन्यवाद

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *