नमस्कार मेरे सभी भाइयो को सवागत करता हु आपका आज के इस sad shayari dosti par दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसमें सच्चाई, भरोसा और अपनापन होता है। और ऐसी शायरी उन पालो को हमें याद दिलाती है, जब हमारी दोस्ती के बिच दर्द और तकलीफ आती है और जब दोस्ती में दुःख और दर्द आता है। तो हम लिख कर अपनी दोस्ती का दर्द नहीं बता सकते इस लिए हम अपना गुस्सा काभु में रखने के लिए ये शायरिया पढ़ते है |
ये “Sad shayari dosti par” हमें उस दर्द को दिखने में हमारी मदद करती है जो हमारी ज़िन्दगी में सबसे करीबी दोस्त होते है और उस दोस्त से किसी कारण दूर हो जाने पर जो हम पल महसूस करते है ऐसी शायरी में लेकर आया हु जो आप पुरे आनंद से instrest लोगे और हमारी इस पोस्ट के बारे में comment करके बताओगे उसके लिए हमारी इस पोस्ट को शयेर करना न भूले |
Sad shayari dosti par दर्द भरी
गिला किसी से भी नही है बस इतना सी बात है,
एक दोस्त था समय आने पर वो भी धोका दे गया…!
बुरे वक्त में सबसे पहले वही दूर हुए,
जो दोस्ती के बड़े बड़े वादे करते थे….!
अब ऐसे में दुश्मनों से क्या उम्मीद करू,
मेरे खुद के दोस्त मुझे नीचा दिखाते है…!
मत करो भरोसा ऐसे यारो का,
जो बस नाम के लिए तुम्हारे साथ खड़े है…!
पैसा ऐसी चीज है मेरे दोस्त,
जिसके आने पर पुराने दोस्त भी साथ छोड़ जाते है…!
यादों के सहारे जिया था मैंने,
पर दोस्त ने तो मेरी यादें ही मिटा डालीं।
रिश्तों की डोरें थामने की कोशिश की थी मैंने बहुत,
लेकिन मेरा दोस्त तो मेरी हर बात से रूठ गया।
दिल छू जाने वाली sad shayari dosti par
दोस्ती का रिश्ता कितना खूबसूरत था,
अफसोस आज उसमें भी दरार आ गई।
कभी सोचा न था दोस्त ही मुझसे रूठ
जाएगा, जिसने मेरे दर्द को बाँटा था।
हर खुशी-गम में साथ रहता था वो दोस्त प्यारा,
पर दरियादिली से उसने तोड़ दिया अपना वादा।
अगर तू ही मेरा साथ नही है ए दोस्त,
तो फिर ये जिंदगी मेरी किस काम की…!
मुझे आज तक ऐसा दोस्त नहीं मिला,
जो मेरी जात से बढ़कर मुझे मेरी तरह चाहे…!
यू तो बोहोत लोग हैं इस छोटी सी दुनिया में,
मगर तू क्यों साथ छोड़ कर जाने वाले में था…!
दिल नही लगाय मैने कैसी से भी उससे जुदा होने के बाद,
मैने अपना प्यार गवा दिया एक दोस्त की खातिर…!
बुरा नही हु मै ये तो मेरा रब जनता है,
बस धोखे खा खाकर थोड़ा संभल गया हू….!
कोई तो वजह होगी बिछड़ने की ए दोस्ती,
कोई यूंही किसी से इतना नाराज नहीं होता….!
बिछड़ती दोस्ती की शायरी इन हिंदी
घर वाले मना करते थे फिर भी तेरे साथ घूमता था,
दोस्ती के लिए घर वालो से भी झगड़ा हो गया….!
सिर्फ मतलब के लिए आते हैं,
दोस्त तो बोहोत हैं सब नाम के हैं….!
ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !
जिनके पास जिंदगी में देने के लिये,
मोहब्बत के सिवा कुछ नही होता है,
उन्हें जिंदगी में दर्द के सिवा कुछ नही मिलता है।
ज़ख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया,
इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
हाल तो यूं कुछ कह नहीं सकते,
मोहब्बत हमने ही की थी
और भुगत भी हम ही रहे है।
न जाने वो कोन है जो बिन बुलाये आता है,
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
3 line sad shayari dosti par
खुदा से कोई बात अनजान नहीं होती।
हर किसी की नियत बेईमान नहीं होती।।
कभी माँगा होगा आपने एक प्यारा सा दोस्त।
यूँ ही आपकी हमसे पहचान नहीं होती।।
इश्क़ ने एक दिन दोस्ती से पूछा,
जब मैं यहां हूँ तो तेरा क्या काम हैं ?
तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा ,
जहाँ तू नाकाम हैं, वहां मेरा ही नाम हैं।
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमों में गिरने दे !
दोस्त बिना जिंदगी वीरान होती हैं,
अकेले हर राह सुनसान होती है।
जीवन में एक प्यारे से दोस्त का होना जरूरी है,
क्योंकि उसकी दुआ से ही हर मुश्किल आसान होती है।
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे जिंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी !
दोस्त तो बहुत है पर बिना कुछ बोले,
जो हर बात समझ जाएं,
वो सिर्फ तुम हो मेरे दोस्त!