हमारी ज़िन्दगी के बदलाव के लिए Motivation Shayari in Hindi 2 Line जैसी शायरी हमे कठिन समय में हिम्मत देती है ऐसी 2 लाइन motivational शायरी हमे हमारी ज़िन्दगी में कुछ नया करने का मौका देती है |
जो हम कुछ करने की सोचते है पर किसी के दर या किसी के बोलने से हम वह काम करना छोड़ देते है और वो ही हमारी भूल होती है उसी के लिए ये दो लाइन की शायरी छोटी होते हुए भी हमारे दिल और दिमाग को गहराई से छू जाती है |
यह शायरी उन लोगो के मुश्किल समय में काम आती है जब इंशान पूरी तरह से टूट गया हो लेकिन कैसी भी बड़ी मज़बूरी क्यों न आ जाए हमे कभी हर नहीं माननी चाइये और आगे अपनी ज़िन्दगी में काम करते रहना चाइये |
दोस्तों ये Motivation Shayari in Hindi 2 Line आपको जरूर आगे बढ़ने का मौका देंगी क्योकि इसमें हमने ज्यादा शायरी लोगो ज़िन्दगी को motivate करने पर रखी है जिसे आप आसानी से copy करके भेज सकते है और आप के दिमाग में भी कुछ शायरी आ रही हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये |
Motivation Shayari in Hindi 2 Line
ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के
जीतने के लिए जरूरी है
आपका जिद्दी होना |
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो,
तरीके बदलो, इरादे नहीं!
कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो ख़ास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार!
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंगे |
जीत तब सबसे मीठी हो जाती है !
जब आपने हार का स्वाद चखा हो !!
किस्मत मौका देती है लेकिन
मेहनत सबको चौंका देती है।
कभी भी हार मत मानो
क्या पता आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की ओर ले जाए।
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही
जीता वही जो डरा नही।
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी |
तलाश करो उन रास्तों की,
जहां से कोई गुजरा ना हो |
आज अपने सपनो के लिए लड़ो
कल वही सपने तुम्हारे लिए लड़ेंगे।
जीवन को नई दिशा देने वाली motivation shayari in hindi 2 line
Muskil नहीं है कुछ Duniya में तू जरा हिम्मत तो कर
Khwab बदलेंगे हकीकत में तू ज़रा Koshis तो कर।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है
उसे हम बनाते हैं अपनी मेहनत से
अपनी लगन से और अपने जुनून से।
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए
एक नया परेशानी रहता है।
मकड़ी भी नहीं फँसती
अपने बनाये जालों में
जितना आदमी उलझा है
अपने बुने ख़यालों में।
खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना Hi
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं,
तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि
आप प्रयास कर रहे हैं
आप जितना कठिन काम करेंगे
ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा !!
सपनों को हकीकत में बदलने वाली motivation shayari in hindi 2 line
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए
बस Zindagi ऐसे Jio कि रब को पसंद आए।
दुनिया आपको गिरा सकती है
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।
कमजोर लोग बदला लेते हैं
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को
Google पर Search किया है।
बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि बोले गए बात
केवल माफ किए जा सकते हैं भुलाए नहीं जा सकते !!
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !!
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !!
जो हमारी कमिया बतलाता है समझ लो वही लोग ही
हम लोग को काबिल बनाता है !!
नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो
ज़िद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो।
Zindagi से यही सीखा है मेहनत करो रुकना Nahi
हालत Kaise भी हो किसी के Samne झुकना नहीं।
मुश्किलों में जीत दिलाने वाली motivation shayari in hindi 2 line
अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो
क्योकि Apna Time आता नहीं लाना पड़ता है।
जीवन में हमेशा एक
दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए
परखने का नहीं।
कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए
आपके शब्द किसी की
खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
जीवन में परेशान हो तो घर परिवार
दोस्त बदलना छोड़ दो
बदलना ही है तो स्वयं को बदलो।
हमेशा अपनी बात कहनें का
अन्दाज खूबसूरत रखो
ताकि जवाब भीं खूबसूरत सुन सको।
कामयाब इंसान भले ही ख़ुश न रहे ! लेकिन
ख़ुश रहने वाला इंसान कामयाब ज़रूर होता है !!
वह व्यक्ति सफलता की कीमत
कभी नहीं समझ सकता !
जो कभी असफल नहीं हुआ हो !!
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है !
Koshis न करना ही Sabse बड़ी विफलता है !!
सफल व्यक्तियों के सींग नहीं होते हैं !
यानि आप भी सफल हो सकतें हैं !!