दोस्तों आज के टाइम में हर कोई फ़ोन स्मार्ट यूज़ कर रहा है अब जब फ़ोन इतना मेहगा फ़ोन यूज़ हो रहा है तो जाहिर सी बात है इंटरनेट भी काफी तेजी से यूज़ हो रहा है इसलिए हमारे भारत में हर चीज डिजिटल की तरफ ज्यादा भाग रही है आप जब किसी चीज के बारे में जानने की कोशिश करते है तो सबसे पहले youtube की ही मदद लेते है इसलिए पढाई सिर्फ स्कूल और किताबो तक ही नहीं अब आप चाहे तो घर मर ही बैठ कर अच्छे से पढाई कर सकते है वो भी डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से अच्छी पढाई कर सकते है Learning Apps for Kids इन अप्प में ऐसी फन एक्टिविटी शामिल कर दी है जिससे बच्चे गेम खेलके अच्छे से पढ़ाई समज जाते है |
Learning Apps for Kids क्यों जरुरी है
शिक्षा में नए उपाए
लर्निंग ऐप से बच्चो को अलग अलग category में जाने के लिए सोचने देते है और फिर उन एक्टिविटी में पढाई से related गेम की टिप्स होती है जिससे उन्हें समझने में मजा आता है |
तकनीक के साथ कदम
डिजिटल चीज इतनी ज्यादा चलने लगी है की ये लोगो की जरुरत बन चुकी है ऐसे में इसे अपने बच्चो की पढाई के लिए अच्छा उपाय भी माना गया है |
Learning Apps for Kids के क्या फायदे
इंटरेक्टिव लर्निंग का अनुभव
लर्निंग ऐप्स की मदद से सिर्फ पढ़ाई नहीं होती बल्कि उसके साथ साथ हमें पूछे गए सवालो के जवाब भी देने होते है जिससे सीखने को ज्यादा मिलता है |
समय और जगह की आजादी
बच्चे इन ऐप्स को कहीं भी उपयोग कर सकते है चाहे वो कहि भार हो या family के साथ ट्रेवल कर रहे कहि भी और कभी भी इसका यूज़ किया जा सकता है |
ज्यादा इस्तेमाल होने वाली लर्निंग ऐप्स की लिस्ट
BYJU’s
भारत में जो विज्ञान और गणित को लेकर चलने वाले ऐप्स में से एक BYJU’s ऐप है जो पूरे भारत में चलता है और लोग भी इस पर आ कर अपने सवालो के related answer देख पाते है |
Khan Academy Kids
यह ऐप पूरी तरह से फ्री है इसमें बच्चो को कहानी और स्टोरी पढ़ते है और फिर उसके बात mcq question और और साथ में क्विज solve करने को मिलती है |
Vedantu
इस एप में पूरी तरह से बच्चो को लाइव क्लास के according होता है जिसमे बच्चे face to face टीचर से सवाल पूछ सकते हैं।
Duolingo Kids
किसी भी भाषा को सिखने के लिए ये एप prefect है इसमें हमे बोले गए sentence को खली रिपीट करने होता है और फिर हमे बोलना पढ़ता है जिससे हमारी अच्छी प्रक्टिस हो जाते है और हम अच्छे से बोल पाते है इंग्लिश के लिए ये सबसे अच्छी एप है |
सही लर्निंग ऐप को कैसे चुने ?
हर बच्चे की पढ़ाई की जरूरत अलग होती है इसलिए जब बच्चे ऐप को चुने तो इस बात को ध्यान रखे क्योकि इन आप में पढ़ाई तो होती है लेकिन बच्चे के ऊपर है उसे ये समज आ रही है या नहीं या फिर उसको इन आप में मजा आ रहा है या नहीं जिस ऐप उसको मजा आता है और पढ़ते समय ये भी चेक करते है की वो यह आप ही यूज़ कर रहा है या फिर कोई फ़ोन का गेम तो नहीं खेल रहा है, ऐप को dawnload करने से पहले ये देखे की कितने लोगो ने उस पर रेटिंग दे है अगर ज्यादा रेटिंग होगी तो वह आप ज्यादा अच्छी है |
और बहुत से ऐप फ्री होते है और बहुत से फ्री नहीं होते है तो हम कभी पैसे वाली आप को download कर लेते है यह सोच कर कि वह ज्यादा अच्छी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कभी कभी फ्री ऐप भी अच्छी निकल जाती है इसके लिए हमें यूट्यूब पर जा कर देख लेना है |
लर्निंग ऐप्स का सही उपयोग कैसे करें?
इसका सही इस्तेमाल आप ऐसे कर सकते है पढाई से पहले उन्हें ऑफलाइन गेम खिलाए जिससे उनका ध्यान भटकेगा और फिर वह उन एप का यूज़ करेंगे और जब उन्हें आदत लग जाएगी उस आप की फिर वह गेम को भूल कर उसी आप को देखने लगेंगे इसको करने के लिए थोड़ा भोत टाइम लग सकता है लेकिन आप अपनाये जरूर |
आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा की फ़ोन की लाइट से बच्चो की आँख पर भी असर पढ़ सकता है ऐसे भी उनको टाइम से उन्हें फ़ोन दे और उसके बाद उनसे लेले ज्यादा उन्हें फ़ोन की आदत लगने न दे |
जबसे जरुरी बात ये है की इसमें आपको भी थोड़ी मेहनत और भाग्यदारी देनी होगी ये नहीं की आप सो गए अपने बच्चे को फ़ोन देकर चाहे वो बढ़ रहा है या नहीं आपको साथ बैठ कर कुछ टाइम देना होगा |
भविष्य में लर्निंग ऐप्स का योगदान
सबसे ज्यादा ये फायदा होगा की जो गरीब बच्चे होते है उन्हें भी पढ़ने को मौका मिलेगा क्योकि ऐसे बहुत से छोटे गांव है वहा के बच्चे पढ़ नहीं पाते और जीवन में कुछ कर नहीं पाते इस की मदद से दूर दूर हम बच्चो से जुड़ सकते है और भविष्य के लिए ज्यादा से जयदा बच्चो की मंजिल को आसान बना सकते है |
Ai ऐप से गलती होने का कोई चांस ही नहीं बनता ये बात तो आप भी जानते होंगे क्योंकि मशीन से कभी गलती नहीं होती गलती होती तो इंसान से इसलिए भविष्य में बच्चे अच्छी शिक्षा ले पाएंगे |
निष्कर्ष
बच्चों को पढाई में मन लगाने के लिए इन Learning Apps for Kids अच्छा जोगदान दिया है और उन्हें आगे पढ़ने के लिए नई दिशा दी है ये ऐप्स बच्चों के लिए सीखने के तरीके को आसान, मजेदार बनती है अगर आप भी बच्चो के जल्दी पढ़ने की सोच रहे है तो ये मौका काफी अच्छा और आसान है जिससे बच्चो को जल्दी पढाई समझ में आएगी बस आपकी थोड़ी जरूरत पड़ेगी जो आप अपने बच्चो के लिए इतना तो कर ही सकते हो तो देर न करिये आज से ही ऊपर दी गयी ऐप्स को जरूर download करे |