12 वीं करते ही Law Ki Padhai Kaise Kare सिर्फ 3 साल के अंदर

आज कल वकील बनने के लिए लोग कितनी तयारी कर रहे है वह दिन रात पढाई करते है लेकिन आप को ये पता होना चाहिए है की आप 12th के बाद के law की पढाई कर सकते है और अच्छे वकील बन सकते है इस कोर्स में आप देश को न्याय दिलाने का काम करते है जो अदालत में 2 विपक्ष के बिच न्याय चलता है इसके लिए आपको देश के हर एक कानून के बारे में पता होना बहुत जरुरी है उसी के आधार पर आप ये जंग जित सकते है और आप सोच रहे है, Law Ki Padhai Kaise Kare इसके लिए आपको 12th के बाद 3 साल के लिए एलएलबी (LLB) में दाखिला लेना होगा जिससे आप अच्छे से जानेंगे की law की पढाई में हमे क्या क्या जानना जरुरी है |

Law Ki Padhai Kaise Kare और इसका महत्व

हर कोई बस एक ही बात सोचता है जो कोई भी लॉ के पढाई के लिए अपना करियर बनाना चाहता है की Law Ki Padhai Kaise kare ये ऐसी पढाई है जो समाज में तो आपका नाम ऊचा करती है बल्कि आपको एक जिम्मेदार इंसान बनाती है जो की आप समाज में न्याय दिलाने में मदद करते है और आपको न्याय और कानून के महत्व को भी दिखाता है। लॉ की पढ़ाई से आपको क्या सीख मिलती है |  

  1. समाज में अपना योगदान देने का अवसर मिलता है।
  2. नैतिकता और तर्क-वितर्क की क्षमता विकसित होती है।
  3. एक प्रभावशाली करियर बनाने का मौका मिलता है।

Law Ki Padhai Kaise Kare

लॉ की पढ़ाई के लिए सही योजना बनाएं

  1. लॉ के कोर्स के बारे में देखे 

कोर्स के हिसाब से आप चुने के आप किस कोर्स को करना चाहते है :

  • 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी (12वीं के बाद)
  • 3 वर्षीय एलएलबी 

अब ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है की आपको कोई और भी कर्स करना पड़ेगा बस आपको इन 2 कोर्स में से एक चुनना है और अपनी पढाई को स्टार्ट कर देना है |

  1. सही जगह ढूंढे 

कोर्स को करने के बाद एक ऐसा कॉलेज देखे जिदर लॉ की पढाई होती हो जी कॉलेज में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की पढाई कराई जाती हो जिसे करने के बाद आपको ये पता चलेगा की आप वकील बनने के लिए तैयार हो या नहीं |  

  1. लक्ष्य के बारे में जाने 

एक बात को जरूर ध्यान दे की कोर्स करने के बाद आपको फैसला करना जरुरी है की लॉ की पढाई खत्म करने के आप क्या बनना चाहते है क्योकि कोर्ट में जज, वकील, और कॉर्पोरेट फर्म ये दिन काम होते है इसमें से जो भी आपको बनना है ये पहले सोच समज कर बैठ जाए |  

लॉ की पढ़ाई के दौरान अपनाने वाले तरीके

  1. कानूनी भाषा को समझें

लॉ की पढ़ाई में ये कानूनी भाषा शायद आपको पहले थोड़ी मुश्किल लग सकती है लेकिन जब आप धीरे प्रैक्टिस करते रहोगे तो आपको आसान लगने लगेगी | 

  1. हर दिन पढ़ाई करें

लॉ की पढ़ाई के लिए आपको हर दिन कुछ घंटे देने ही पढ़ेंगे जिससे आपकी मजिल करीब आती जाएगी | 

  1. नोट्स बनाएं

हर सब्जेक्ट और अध्याय के छोटे-छोटे नोट्स बनाएं। यह न केवल आपके रिवीजन में मदद करेगा, बल्कि आपको सब्जेक्ट को लंबे समय तक याद रखने में भी सहायता करेगा।

  1. केस स्टडी पर ध्यान दें

केस स्टडी को पढाई में अच्छा माना जाता है ये जब काम आता है जिसे आप पढाई के लिए कुछ याद रखना चाहते है जैसे अगर पेपर की तयारी क्र रहे है तो पुराने पेपरों को देखे और उन question के answer को solve करे जिससे आपकी तयारी अच्छी हो |

  1. किताबें और रिसोर्सेज पढ़ें

अक्सर हम कन्फूस रहते है की पेपर के लिए कोनसी अच्छी किताब हो जिससे हम पेपर अच्छा करके आये क्योकि मार्किट काफी बुक उपलब्ध है लेकिन ये जो 2 बुक है Bare Acts, ये आपकी पढाई को आसान कर देगी और आप भी लॉ में टॉप करोगे |  

ध्यान केंद्रित रखने के तरीके

  1. ध्यान भटकाने वाली चीज़ों से बचें

सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का उपयोग पढ़ाई के दौरान कम करें।

2. एक शांत माहौल चुनें

पढ़ाई के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां शांति हो और आप बिना किसी रुकावट के पढ़ाई कर सकें।

3. मेडिटेशन और व्यायाम करें

मेडिटेशन और योग से आपको मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा और आप पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

परीक्षा की तैयारी कैसे करें

1. पुराने Question pepar को हल करें

पिछले वर्षों के Question pepar को हल करें। इससे आपको परीक्षा के पैटर्न का पता चलेगा।

2. मॉक टेस्ट दें

मॉक टेस्ट आपकी तैयारी को पता करने का सबसे अच्छा तरीका है। यह आपको अपनी कमजोरियों को पहचानने और उन्हें सुधारने का मौका देता है।

3. बार-बार रिवीजन करें

जो भी आप पढ़ते हैं, उसे बार-बार दोहराएं। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आप परीक्षा में बेहतर तरीके से लिख पाएंगे | 

प्रैक्टिकल ज्ञान कैसे बढ़ाएं

1. इंटर्नशिप करें

देखो दोस्तों जॉब के लिए अच्छा ज्ञान होना जरुरी है अगर आप को काम के बारे नहीं पता तो आप जॉब नहीं कर पाओगे इसलिए की लॉ या वकील के साथ में 3 से 6 महीने काम करे इससे क्या होगा आपको काम समाज आ जायेगा की कैसे काम करते है फिर उसके बाद जॉब कर सकते है |

2. मूट कोर्ट में भाग लें

मूट कोर्ट एक सिमुलेटेड कोर्ट प्रक्रिया है, जहां आप कानूनी तरीके से कैसे लोग काम करते है आपको पता चलेगा इसे जरूर देखे ।

लॉ की पढ़ाई में सफलता के टिप्स

  1. समाचार पढ़ें:
    कानूनी समाचारों और वर्तमान मामलों पर ध्यान दें।
  2. सवाल पूछें:
    किसी भी विषय में अगर आपको संदेह है, तो अपने शिक्षकों और सहपाठियों से सवाल पूछें।
  3. प्रैक्टिकल अप्रोच अपनाएं:
    केवल थ्योरी पर के भरोसे न रहे और साथ में प्रैक्टिकल चीज़ों पर भी ध्यान दें।

निष्कर्ष

Law Ki Padhai Kaise Kare, इस बात को अपने दिमाग से दूर कर ले सीधा सा इसका जवाब है हां आप कर सकते है पर सही रूप विचारों से मन लगाकर मेहनत करते हो तो क्योकि आप तो जानते ही हो कानून की पढ़ाई कोई आसान काम नहीं है इसमें भी परेशानी का सामना करना पढ़ता है लेकिन आपको कभी दर के चक्कर में पढाई से पीछे नहीं होना है उससे हासिल कैसे करे इस के बारे में सोचना है यह करियर न केवल आपको सफलता तो अच्छी देगा लेकिन आपको समाज में बदलाव लाने का मौका देगा और आपसे एक बात और बोलना चाहूंगा की याद रखें, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत,फैसला, और अनुशासन ही आपकी सबसे बड़ी ताकत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *