दिलो की आवाज heart touching true love shayari | Shayariaashiq

नमस्कार मेरे सभी भाइयो बहनो को दोस्तों ज़िन्दगी में हम आये है तो कुछ न कुछ तो कर के जाना है या यु कहे की यार हो या हो पर निभाके तो जाना है अब हम जब भी किसी भी खूबसूरत लड़की को देखते है तो हमारे मन में प्यार को कर फीलिंग तो होती है उस प्यार को सही रूप और सही समय पर दिखने के लिए हमे शायरियो की मदत लेनी होती है तो आज की इस में heart touching true love shayari में हम उस प्यार को लेकर शायरी देखेंगे जो हमे अपने प्रेमी को रोज भेजनी चाइए |

सच्चा प्यार वो होता है, जो दिल से महसूस किया जाता है और हमेशा ज़िन्दगी भर हमारे साथ खड़ा रहता है दोस्तों इसलिए सच्चे प्यार को किसी बता समझाना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन heart touching true love shayari इसे आसान बना देती है। शायरी के ज़रिए आप अपनी दिल की बात को आसानी से कह पाते है | 

देखिये Heart touching true love shayari

 

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है !

 

मत कीजिए मुझपर यकीन
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हु !

 

heart touching true love shayari

 

शिकवा करने गए थे और इबादत सी हो गयी
तुझे भूलने की जिद्द थी मगर तेरी आदत सी हो गयी !

 

सामने बैठे रहो मेरे दिल को करार आएगा
जितना तुम्हें देखेंगे उतना ही प्यार आएगा !

 

गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ या आवाज हूँ
जो भी हूँ मैं, बस तुम बिन उदास हूँ !

 

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की
अब हिम्मत ही नहीं होती किसी से दर्द बाटने की !

 

मुझे मुझसे बेहतर जानने वाले
सुनो में खुद से अंजान हु अबतक !

 

काश दुनिया की हर बुरी दुआ मुझे लगे
बे मौत मर जाऊ उसे भनक तक ना लगे !

 

heart touching true love shayari
heart touching true love shayari

 

मुस्कुराते है लब पर आँखों में है नमीं
सब कूछ मेरे पास है बस एक तेरी है कमी !

 

सच्चे प्यार का अहसास heart touching true love shayari

 

उसकी चाहत का अहसास मेरे दिल में है
ये दिल प्यार करके अब मुश्किल में है,
उसके ख्वाब अक्सर आते हैं तनहाहियों में
फिर न जाने क्यूं वो मेरे महफ़िल में है ।।

 

दिल की आरजू थी चाहत में बिखर जाने की
फिर से उम्मीद तूने जगा दी सवंर जाने की
मुझसा कोई चाहने की फिर कोशिस न करे
उसे भी नजर लग जायेगी इस जमाने की ।।

 

मेरे हाथों की लकीरों में तू बिखर जाता है,

तेरे बिना जीवन मौन है, बेहद खामोश है।

तू नदी का ज़रा सा किनारा है,

तेरे बिना जीवन जाने कितना बेख़बर है।

 

heart touching true love shayari
heart touching true love shayari

 

जबसे तू आया है मेरी ज़िंदगी में, हर रास्ता रंगीन हो गया है।

तेरे प्यार की गहराई जबसे महसूस हुई है, हर अल्फ़ाज़ प्यार से भर गया है।

 

तेरे प्यार की रोशनी से जगमगाता हूँ,

तेरी आँखों में ख़्वाब सजाता हूँ।

तू है मेरी जिंदगी का एहसास,

तेरे बिना अधूरा बिना साँसों का ज़िंदान हूँ।

 

heart touching true love shayari

 

अब सोच रहे हैं सीख ही ले
हम भी बेरुखी करना,
मोहब्बत देते दते सबको
हमने अपनी ही कद्र खो दी।

 

दिल से दिल तक का सफर 4 लाइन सच्चे प्यार की दिल छूने वाली शायरी

 

तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए,
किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए,
जब भी लगती है इश्क की अदालत,
हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए।

 

ऐसी कर दी है तू ने मेरी हालत सनम,
दिल के जख्म किसी को दिखा न पाउँगा,
तुझसे किया है वादा तभी मजबूर हूँ,
इसी लिए खुद को मैं मिटा न पाउँगा।

 

heart touching true love shayari

 

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।

 

तेरे प्यार में डूबे हर लम्हे में,

मैं खो जाता हूँ अपनी ख़ुशियों में।

तू है मेरी जिंदगी की रौशनी,

तेरे बिना मैं अंधेरे में भटकता हूँ।

 

तेरी मुस्कान का नगमा बना हूँ,

तेरे ख्वाबों की ज़मीं पर छा रहा हूँ।

तेरी आँखों की चमक देखकर,

मैं खुद को दिल के शहज़ादा समझ रहा हूँ।

 

तेरी यादें मेरे दिल को छू रही हैं,

तेरी बातें मेरे ख्वाबों को रंग रही हैं।

तू मेरी जिंदगी का आधार है,

तेरे बिना मैं खुद को बेकार समझ रही हूँ।

 

मुझको अगर तुमसे मोहब्बत न होती
तो अपने दिल की ऐसी हालत न होती
तुम्हारे गलियों का बंजारा बनके फिरता न
अगर अपनी भे ऐसी किस्मत न होती ।

 

heart touching true love shayari

 

परवाने की तरह शाम्मा से मिलने आ गए हों
बांध के सेहरा सर पे मचलने आ गए हो
सूनी रात थी धीरे से चुपके से गुजर जाते
क्यूं दहकती आग में फिर जलने आ गए हो।

 

डर सा लगता अब तो दिल लगाने में
अब वो बात नहीं रही किसी दीवाने में
जिक्रे मोहब्बत सर-ए-आम किया करते थे
इश्क में खुद को बदनाम किया करते थे।

 

जबसे तू मेरी ज़िंदगी में आयी है,

हर पल मेरी खुशियों को सजायी है।

तू मेरे दिल की हक़ीकत है,

तेरे बिना मैं बस एक ख्वाब समझायी हूँ।

 

प्यार का सच्चा एहसास heart touching true love shayari

 

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |

 

heart touching true love shayari

 

“कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है..!”

 

 बात ऊँची थी मगर बात जरा कम आँकी,
मेरे जज्बात की औकात जरा कम आँकी,
वो फ़रिश्ता कहकर मुझे जलील करता रहा,
मैं इंसान हूँ मेरी जात जरा कम आँकी।

 

तेरे प्यार में खोकर, दिल की हर धड़कन गाती है,

तेरी यादों में बसकर, रातें जगाती हैं।

तेरे साथ बिताए पल, जीने का एहसास बनते हैं,

तेरी हर मुस्कान, मेरे दिल की आस पास बनती है।

 

जब तू मेरे पास होती है, दुनिया सब भूल जाती हूँ,

तेरी बाहों में जब मैं समाती हूँ।

तेरा हर अंदाज़, मेरे दिल को छू जाता है,

तेरी हर बात, मेरी ज़िंदगी को सजा जाती है।

 

तुमसे दिल लागने के जबसे आदि हो गए हैं
खुदा की कसम खुदा के फरियादी हो गए हैं
तुम्हारे जलवों की वजह से तारीफे हुस्न की है
हम आज-कल थोड़ा किताबी हो गए हैं।

 

heart touching true love shayari

 

अब भी मेरे सीने में चाहत का चराग जलता है
सुलगता है जख्म दिलका धुंआ सा निकलता है
कई दर्द भरी रातों को तनहा सा गुजारा है
न धुंध ये छटती है न दर्द ये संभालता है ।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *