हर किसी की ज़िन्दगी में कुछ न कुछ समस्या आती रहती है और ऐसी समस्या हम जान पूछ कर किसी को भी शेयर नहीं करते क्योकि ऐसा हम नहीं चाहते है की हमारा दर्द किसी और को दिखे लेकिन एक समय ऐसा भी आता है की जब हम या प्यार को देखते है और अपने कुछ ऐसी परेशानी को देखते है जो हमे दूर करनी होती है आज के समय हर किसी के घर कोई न कोई समस्या होती है तो ये do line sad shayari खाश कर उन्ही लोगो के लिए है |
ऐसी के चलते लड़की को जब परेशानी दिख जाती है तो वह रिस्ता टॉट देती कुछ लड़की ऐसी होती है कुछ ऐसी नहीं होती पर जब दिल टूटता है तो वो इंशान तो बिलकुल भी साथ देने नहीं आता और अपने घर वालो को हम बता नहीं इस लिए हमारे लास्ट में एक ही तरीका बचता शायरियो का क्योकि उस समे हम depression में आ जाते है की कुछ भी अच्छा नहीं लगता तो उसी के लिए ये शायरी लाये हुए जो आपका दर्द कुछ हद तक काम करेगी |
Do line sad shayari
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।
मत खोलना मेरी किस्मत की किताबों को
हर उस शख्स ने दिल दुखाया है, जिस पे नाज़ था
किसी को अपनी जान से ज़्यादा चाहने का इनाम
दर्द और आँसू के अलावा कुछ नहीं मिलता।
जाओ माफ किया आज हमने तुम्हें
अब खुद को माफ कर सको तो कर लेना!
किस लिए कतरा के जाता है मुसाफिर
दम तो ले आज सूखा पेड़ हूँ कल तेरा साया मैं ही था।
दर्द भरी रातों में, है खोई सी बातें,
आँसुओं से ही सजी, है ये रातें।
सपनों की दुनिया में, हैं कई राज़ छुपे,
दिल की दहलीज़ों में, हैं बहुत से ख्वाब।
रातें हैं लम्बी, और तन्हाई है साथ,
दिल की गहराईयों में, है बहुत सी बातें।
दर्द भरी Do line sad shayari
रातें हैं लम्बी, और तन्हाई है साथ,
दिल की गहराईयों में, है बहुत सी बातें।
दिल की हर दहलीज़ में, हैं छुपे राज़ बहुत,
इस दर्द भरी शाम में, है सूनी ये सारी रातें।
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर।
जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है..!!
कम नहीं हैं आँसू मेरी आँखों में मगर,रोता नहीं कि
उनमें उसकी तस्वीर दिखती है।
जख्म दे जाती है उसकीआवाज मुझको आज भी,जो बरसों पहले कहती थी,की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे..!
तेरा चेहरा भी भूल जाता हूं,
मैं तुझे सोचू तो बस सोच कर रह जाता हु…!
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फसाने पे ना जा,
मेरी नज़रों की तरफ देख जमाने पे ना जा।
इतना अनमोल तो नही फिर भी हमारी कदर करना,
शायद हमारे बाद हम जैसा ना मिले।
ज़िन्दगी में कई सवाल खड़े हो गए,
सोचता हूँ हम क्यों बड़े हो गए.
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं
वक्त उनका तो गुज़र जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं
जहर से ज़्यादा खतरनाक है मोहब्बत
ज़रा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है।
खास आपके लिए दो लाइन सैड शायरी
मेरे जुनूँ को ज़ुल्फ़ के साए से दूर रख
रस्ते में छाँव पा के मुसाफ़िर ठहर न जाए।
बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन मैं याद आयूंगा और बोलेगी
एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए।
नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर। 😭😪😥
दर्द में जीने का मतलब,
दर्द को सहना होता है…|
तुम कहते थे ना मैं पत्थर हु,
देखो आज इस पत्थर को भी तुमने रुला दिया…!
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे।
इस तन्हाई में रातें लम्बी हो जाती हैं,
दिल की दहलीज़़ओं में आहें बसी हो जाती हैं।
कहानी बनी है ये ज़िन्दगी मेरी तेरे बिना,
मोहब्बत में हर राज़ खुलासा हो जाता है।
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है।
रूह में बसी है, तेरी हर बात,😭😪😥
तेरे बिना जीना, यह मुश्किल सा हो जाता है।
आसमान में छाई, हुई बेरुखी सी रात,
तेरी यादों में, हर राज़ खुलासा हो जाता है।
हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
तुम हँसते हुए बहुत स्वीट लगते हो।
दर्द और तनहाई को बयां करने वाली do line sad shayari
मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है,
जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता।
कोशिश तो की थी, दिल को दायरे में रखने की..
मगर ये तो इश्क़ है, जनाब हदें कहाँ जानता है..
वो अदा करे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नही
मेरे रब के फैसले कमाल के हैं, उन फैसलों पर सवाल नही
एक अर्शे बाद उनको हमारी याद आयी
दिल खुश तो हुआ न जाने क्यों आँख भर आयी।
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है।
मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की।
चांद तारे तो अपने बजट में नहीं आते हैं,,
कभी फुर्सत निकालो तो तुम्हें बनारस घुमाएँ,,!!
सुंदर होना जरूरी नहीं है।
किसी के द्वारा “जरूरत” होना खूबसूरत है।