नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के dil tute aashiq ki shayari के ब्लॉग में तो दिल टूटने का दर्द वही समझ सकता है जिसने किसी के साथ काफी समय दिया हो और उसके लिए हर टाइम साथ खड़ा हो जिसने सच्चे दिल से किसी से मोहब्बत की हो और उसके बदल जाने पर उसे धोखा मिला हो तो उस इंसान पर बीतती होगी |
दिलो का रिस्ता बेहत ही एहम होता है जो एक बार किसी से हो जाये तो उसके बिना रहना बेहत मुश्किल बात बन जाती है, इसलिए जब कोई प्यार में पढ़ जाता है |
तो वह इन्शान अपना कीमती समह छोड़ कर अपने प्रेमिका के साथ बिताता है और ये dil tute aashiq ki shayari उस इन्शान पर सोभा करती है |
जिसका दिल टूटू चूका है और टूटे दिलो से दुखो को झेल रहा हो इस लिए वह इन्शान dil tute aashiq अपने दर्द को काबू करने के लिए इन शायरियो का सहारा लेता है | ऐसी ही शायरियो के लिए हम जुड़े रहे और अपने उस पार्टनर को tag करे जो आपको छोड़ कर गयी हो |
टूटे दिल की कहानी dil tute aashiq ki shayari |
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी
हुई हर एक निशानी,अब चाहे
वो दिल का दर्द हो या आँखों
का पानी.
दिल धोखे में था और
धोखेबाज दिल में था.
तुम पूछो और में ना बताऊ
अभी ऐसे हालत नहीं बस
एक छोटा सा दिल टुटा है
और कोई बात नहीं।
जब दिल टूट जाता है पल भर
में ही अपनापन छूट जाता है।
कांच जैसा दिल था
मेरा कही टूटा पड़ा होगा
गम और दर्द के बादलो
में कही छुपा पड़ा होगा.
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
Dil tute aashiq की दर्द भरी शायर शायरी |
आँखों में आँसू हैं पर किसी को दिखा नहींसकता,अपनी तकलीफ मैं किसी को सुनानहीं सकता,प्यार करने की सज़ा होती हीऐसी हैं यारों टूटा हैं प्यार में दिल पर मैंकिसी को बता नहीं सकता।
हम दिल का आशियाना सजाने से डरते
हैं बागों में फूल खिलाने से डरते हैं हमारी
एक पसंद से टूट जायेंगे हजारों दिल,तभी तो हम गर्लफ्रेंड बनाने से डरते हैं।
गुरूर ना कर हुस्न पे, आएगी झुर्रियां तुझपे भी
मगर मेरी मोहब्ब्त उस दिन भी पाक रहेगी
उसमे आज की तरह ही तेरी याद रहेगी।
जुल्फों में फूलों को सजा के आयी,चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी,किसी नेपूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है,हमने कहा शायद आज नहा के आयी।
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहींउस का एहसास है पर वह पास नहींजुदाई का दर्द ज़रूर है हम कोलेकिन इतना भी ख़ास नहीं।
जब निकले मेरा जनाजा तो
खिड़की से झाक लेना
बहुत महगा पड़ेगा
पत्थर ही मार देना
जब तक लौट के तुम आओगी
तो शायद बहुत देर हो जायेगी,
कब्र पे खड़े होके चिलायेगी फिर भी
मेरी आवाज नही सुन पायेगी।
Dil tute aashiq ki shayari बेवफाई का दर्द दिखने के लिए हिंदी में |
चेहरे पर हंसी छा जाती है,आँखों में सुरूर आ जाता है,जब तुम मुझे अपना कहते हो,मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।
लौट जाओ रस्ते से तुम नये मुसाफ़िर हो
प्यार का सफर हम-दम देर तक नहीं रहता
हो सके तो चाहत की चोट से बचे रहना
वर्ना ज़ख़्म पर मरहम देर तक नहीं रहता..
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
फिर कोई बात हो गयी है क्या ?
इश्क़ में मात हो गयी है क्या ?
क्या हुआ नम हैं आपकी आंखें ?
कोई बरसात हो गयी है क्या ?
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।.
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
दिल के जख्म के लिए dil tute aashiq ki shayari |
कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना,
उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना,
दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने,
तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना!
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।
मेरी आँखों से आसूँ भले ही ना निकले हो
पर ये दिल आज भी तेरे लिए रोता है…
लाखों दिल भी मिल कर उतना प्यार नहीं कर सकते
जितना ये अकेला दिल तुझे करता है..
मेरी महोब्बत बेजुबा होती रही,
दिल की धड़कने अपना वजूद खोती रही |
कोई नहीं आया मेरे दुःख में करीब,
एक बारिश थी जो मेरा साथ रोती रही |
प्यार में उसके फना हो जाऊं,जानता हूँ वो तोड़ेगी मेरे दिल कोफिर भी में दुआ करता हूँ कि मैंउसका हो जाऊं।
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
तुम याद नही करते, हम तुम्हे भुला नही सकतेतुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत हैतम सोच नही सकते हम बता नही सकते
मैं हूबहू किसी अपने ही जैसे अपने
की तलाश में हूँ, गलती कर रही हूं,
लेकिन होशोहवास में हूँ …
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुस्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है !
ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने अपने dil tute aashiq ki shayari लिखी है जो हमारे भाई लोग इस परेशानी से गुजर रहे है तो ये उनकी tension जो काम करेगी अगर आप और भी ऐसी शायरी चाहते है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और भेजे अपने ऐसे दोस्तों को जो इन परेशानी में है |