[40+] hit 2 line broken heart sad shayari | shayariaashiq

दोस्तों स्वागत है आज की दर्द भरी कहानी में हमारे दिल का दर्द ये समझो की किसी की जिंदगी का कड़वा सच हो जब हमारा दिल टूटता है तो हमारी दिल फीलिंग यदा बढ़ जाती है उस समह हमे क्या करना है क्या नहीं कुछ भी समाज नहीं आता और हमारे अंदर से ऐसी आवाज निकलती है की कहि किसी शांत भरी जगह पर चले जाए और शांति से अपने पुराने दिनों को याद करे भोत से लोग ऐसी जगह पर जाते है यह उनके पुराने ख्याल जुड़े होते है इन सब की कमी को रोकने के लिए broken heart sad shayari आ गयी है 

ये ऐसी शायरी हमारी उस कमी पूरा करने में मदद करती है जो दर्द हमारे दिल के अंदर उसकी याद दिलाने में मजबूर करता है अगर आप भी तंग हो गए हो अपने प्यार को भुलाने में तो आज इस broken heart sad shayari पोस्ट में ऐसी शायरी शामिल है जो आपकी मदद जरूर करेगी |

Broken heart sad shayari

 

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई…

 

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता…!

 

broken heart sad shayari

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी..!!!
इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे..!
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही…!
तुम्हारी अकड़ बता रही है,
तुमने बुरे दिन और गरीबी नहीं देखी…!
मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है…!
मुझे छूकर एक फकीर ने कहा,
अजीब लास है सांस भी लेती है…!
broken heart sad shayari
वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर…!
उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली !!!
हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में…!

Broken Heart shayari हिंदी 2 लाइन 

 

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

 

रोज़ तेरे बग़ैर चलने की कोशिश करता हूँ,
पर जब ठोकर लगती है तो तेरा ही हाथ ढूँढता हूँ ..

 

broken heart sad shayari

 

क्यूँ ना बदलूं मैं, तुम वही हो क्या ?

चलो मैं तो गलत हूं, तुम सही हो क्या ?

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है…!

रख आए हैं हम अपनी मोहब्बत उनके दरवाजे पर,
अब हमे अपने घर की जिम्मेदारियां संभालनी हैं…!

चहरा हमेशा हस्ता हुआ मिलेगा मेरा,
अगर हाल पूछना है तो अकेले में पूछना…!

मेरी कद्र तुम्हे उस दिन समझ आएगी,
जब तुम्हे कोई समझने वाला नहीं होगा…!

दूरियों का गम नहीं, अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है, अगर जगह दिल में न हो।

broken heart sad shayari

बदला नहीं हूँ मैं, मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की मेहरबानी है।

बदले हुए लम्हे broken heart sad shayari

 

तू उजाड़ गई मुझको किसी और को हंसाने के चक्कर में,
मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में…!

 

अपने किरदार पर डालकर पर्दा,
हर शख्स कह रहा है जमाना खराब है…!

 

तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे…!

 

तुम्हारे बिना ये वक़्त हमने ऐसे गुज़ारा है।

कि हर मिनट में एक अर्शा गुज़ारा है।

उसने लगा लिया दिल तोड़ दिया मेरा
उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया.

दिल है कि उसे भुलने को तैयार नही,
वो है कि वापस आने को तैयार नही।

भूख घूम रही है शहर की हर सड़क पर,
लाल टीशर्ट ज़ोमेटो की पहन कर..!!

घने बादलों की तरह हमेशा,

मेरे दिलों-दिमाग पे छाई रहती हो |

तेरे बाद मेरा कोन हमदर्द बनेगा,
मैने अपने भी खो दिए तुझे पाने की ज़िद में…!

broken heart sad shayari for Gf BF

 

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लग के वो,
ऐसा लगा कि जैसे कभी बेवफा न थे वो..!!

 

वो अपनी आँखों में नमीं बरक़रार रखती है ,

न जाने कितने ग़मों का खुद पे उधार रखती है !

हमतो लाइलाज लोग है जनाब,
दुआ तो उसे भी देंगे जो हमे ज़हर देगा…

broken heart sad shayari

जुल्म इतने ना कर के लोग कहे तुझे दुश्मन मेरा,
हमने ज़माने को तुझे अपनी जान बता रक्खा है…!

ना जाने कितनी उम्मीदें मर गईं मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रिस्तान सा लगता है…!

बहुत गुरुर था छत को छत होने पर,
फिर एक मंजिल और बनी और छत फर्श हो गई…!

जरूरी नहीं की कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है…!

जब अपना होना ना, होना बराबर हो,
तो अपना वहां ना होना बेहतर है…!

broken heart sad shayari

कौन रखेगा हमें याद इस हाल ए खुदगर्जी में,
हालात ऐसी है के लोगो को खुदा याद नहीं…!

दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है,

लंबी है गम की शाम मगर शाम ही तो है

करोगे क्या …?

अगर कहूँ के उदास हूँ मैं …

उदास दिल, उलझी हुई जिंदगी,

और थके हुए हम..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *