दोस्तों आप तो जानते ही हो की स्मार्टफोन अब सब की जरूरत बनता जा रहा है, क्योकि आने वाले टाइम में ये हमारे काम को और भी ज्यादा आसान कर देगा अगर आप best phone under 35000 की तलाश में हैं |
तो आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस बजट में कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं,और 35000 के अंदर कई सारे फ़ोन मार्किट में मिल जाते है लेकिन हमे सोचना पढता है की कोनसा फ़ोन हमारे सूटेबल है उसी के लिए हम आपको best phone under 35000 के बारे में बताएंगे जो की हर किसी लिए बढ़िया हो |
Best Phone Under 35000 में क्या देखें?
फ़ोन खरीदने से पहले हमे ये जानना जरुरी है की हम फ़ोन किस चीज़ के लिए रहे है अगर आप गेमिंग के लिए लेना चाहते है तो आपको एक ऐसा फोन चाहिए होगा जिसमें प्रोसेसर तगड़ा हो, और कुछ लोगो को बस फ़ोन का डिजाइन और कैमरा क्वालिटी के लिए फ़ोन खरीदते है सबकी अपनी अपनी चॉइस होती है आगे आपको ऐसे फ़ोन दिखने वाले है जो हर चीज़ में आपके लिए काश होने वाले है वो भी अच्छी बैटरी के साथ जो पुरे दिन आपको स्पोर्ट करेगा |
इसलिए आपको ये जानना जरुरी पढ़ता है की फ़ोन खरीदते टाइम प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले जैसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इस बजट में काफी फ़ोन जो की इससे भी काम कीमतों पर मिल जाते है बस थोड़ी फोनो के बारे जानकारी चाहिए होती है जो की आपको इस आर्टिकल मिलेगी |
OnePlus Nord 3 5G Phone Under 35000
सबसे पहले जो हम फ़ोन की बात करने जा रहे है वो आपको उसके नाम से ही पसंद आने वाला है और वो फ़ोन है OnePlus Nord 3 5G इसकी सबसे अच्छी खाश बात ये है की ये फ़ोन 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा के साथ आपको मिलता है जिससे काम समय में पूरा फ़ोन चार्ज कर सकते हो इस लिए इस फ़ोन को best phone under 35000 कहा जाता है |
और ऊपर से इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर है, जो आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसका 6.74-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले है जिसमे आप अच्छी वीडियो क्वालिटी के साथ मूवी या वीडियो देख सकते हो अगर सोच रहे है इस फ़ोन लेने की तो ये एक बढ़िया फ़ोन है जो 35000 से काम रेंज में आपको मिल जाता है
Samsung Galaxy A54 5G भारती कंपनी के साथ
ये फ़ोन उन लोगो के लिए है जो सिर्फ भरोसेमंद फ़ोन चाहते है और आपको तो पता है ही हमारे की ये कंपनी भी किसी से कम नहीं है sumsung भी अच्छे अच्छे फ़ोन को टककर दे रहा है इसलिए Galaxy A54 5G एक अच्छा फ़ोन हो सकता है आपके लिए क्योकि अगर बात करे इस फ़ोन के प्रोसेसर की Exynos 1380 में आता है |
जो आपको ठीकठाक परफॉरमेंस देता है और बात करे इस फ़ोन के साइज की तो 6.4-इंच Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इतना नहीं इस फ़ोन की बैटरी के बारे में जो की 5000mAh के साथ आती है जिसमे आपको लगातार पुरे एक दिन का बैकअप मिल जायेगा |
iQOO Neo 7 5G Best Performance Under 35000
अब हम बात करने जा रहे है इस फ़ोन के बारे जो की सच में best phone under 35000 में होने वाला है इस फ़ोन नाम है iQOO Neo 7 5G जहा तक मुझे पता है |
आपको बहुत कम ही पता होगा इस फ़ोन के बारे में क्योकि ये फ़ोन दीखता कम है लेकिन चलता बोहत है अगर में सीधा सीधा बोलू तो ये फ़ोन पुरे तरह से उन लोगो के लिए होने वाला है जिन्हे गेम खेलने का शौकीन है |
क्योकि फ़ोन का प्रोसेसर को जानते है आप इस फ़ोन खरीदने वाले हो ये फ़ोन MediaTek Dimensity 8200 के साथ आता है जो आपके गेम टाइमिंग में जो लग प्रॉब्लम होती थी |
वो इस फ़ोन से नहीं होने वाली है, इसके साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी है, जो आपको फोन को केवल 25 मिनट में 0 से 100% चार्ज करने की सुविधा देती है।
Xiaomi 13 Lite 5G अच्छे लुक के साथ
अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो हर पहलू में अच्छा हो, तो Xiaomi 13 Lite 5G एक बेहतरीन best phone under 35000 है। इसमें Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर है, जो हर काम को आसानी में करने में आपकी मदद देता है, इसके 6.55-इंच AMOLED डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो वीडियो देखने और गेमिंग के लिए शानदार है। इसके पास 50MP कैमरा है, जो आपके फोटो क्लिकिंग अनुभव को बेहतरीन बनाता है। इसकी 67W फास्ट चार्जिंग सुविधा भी बहुत तेज है।
किस फ़ोन ख़रीदा जाए Under 35000 में
देखो दोस्तों इस बजट में फ़ोन तो आपको काफी मिल जायेंगे लेकिन अपनी इच्छा के अनुशार फ़ोन लेना उसकी बात ही अलग है, तो इस के लिए हमने जो फ़ोन लिए वो लाटेस फ़ोन जो हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोग खरीद रहे है |
अगर आपको गेमिंग पसंद है, तो iQOO Neo 7 5G सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आपको कैमरा और परफॉर्मेंस की आवश्यकता है, तो Realme 11 Pro+ 5G या OnePlus Nord 3 5G बेहतरीन फ़ोन हैं। कुल मिलाकर, इस बजट में आपको ऐसे फोन मिल रहे हैं जो सभी फीचर्स में बेहतरीन हैं और आपके बजट में फिट होते हैं।
निष्कर्ष
देखो under 35000 ये फ़ोन आपको अच्छी परफॉरमेंस देंगे क्योकि ये ही फ़ोन आज कल मार्केटिंग की डिमांड में है अब ये फ़ोन बिक रहे है तो कुछ तो बात होगी न इस लिए आपकी मर्जी के हिसाब से जो फ़ोन आपको अच्छा और आप पर सूट कर रहा है तो उससे आप ले चाहे आप गेमिंग करना चाहें, कैमरा क्वालिटी में सुधार चाहें या फास्ट चार्जिंग की तलाश हो, इस बजट में आपको हर चीज़ मिल जाएगी।