80+ Top attitude motivational shayari | मोटिवेशनल शायरी की दुनिया

दोस्तों में आपको बताना चाहूंगा की attitude motivational shayari के बारे में इसका सिंपल सा फंडा है की ये  ऐसी शायरी होती है जो आपको हिम्मत और हौसला देती है। इन शायरियों में ताकतवर शब्दों का इस्तेमाल होता है, जो आपको मुश्किल हालात में मजबूत रहने  का और खुद पर भरोसा बनाए रखने के लिए हौसला देती है |

सबसे ज्यादा हमे इन शायरियों से ये शिक्षा मिलती है की हम अपनी लाइफ की हर चुनौतियों को आसानी से फेस कर सकते हैं और न ही कभी हमें हार माननी चाहिए और दोस्तों एक छोटी लाइन इस attitude motivational shayari पर की जब तक आपके अंदर सही सोच और एटीट्यूड है, आप हर मुश्किल का सामना अकेले कर सकते है | 

Attitude motivational shayari

 

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,

जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!

 

जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

 

खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है..!!

 

attitude motivational shayari

 

 खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है..!!

 

खुद को मत छोड़ो, हर हाल में आगे बढ़ो,
मुश्किल गिलास में भी, हिम्मत की सदा भर दो।

 

जो निकल पड़े हैं, उन्हें राह मिल जानी चाहिए,
हौसला रखो, यकीन करो, तूफ़ान भी हंसते हैं।

 

 अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे..!!

 

 कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो

 

जिंदगी आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी आता नहीं उसको लाना पड़ता है।

 

attitude motivational shayari

 

मत किया कीजिये किसी से मोहब्बत इतनी,
जो बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंग..

 

जीवन में सफल होने के लिए Attitude Motivational Shayari

 

हर कोशिश का फल मीठा होता है,
मेहनत करो तुम, आत्मविश्वास को बढ़ता है।

 

attitude motivational shayari

 

सपने देखने से कुछ नहीं होता,
कार्य की धार से, हर मुश्किल को मिटा दो।

 

  वो लड़ेंगे क्या जो खुद पर फ़िदा हैं,
हम लड़ेंगे… हम ख़ुदाओं से लड़ते हैं।

 

  बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है,
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है…!!

 

जीत कर दिखाओ उनको,
जो तुम्हारे हारने का इंतजार कर रहे है…!\

 

जिंदगी एक किताब है, हर रोज़ नया पन्ना,
संघर्ष से भरी है, पर जीत का सुनहरा धारा।

 

जिंदगी एक किताब है, हर रोज़ नया पन्ना,
संघर्ष से भरी है, पर जीत का सुनहरा धारा।

 

सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है !!
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते !!

 

जब सोच में मोच आती है !!
तब हर रिश्ते में खरोंच आती !!

 

attitude motivational shayari

 

परेशानियां हमें भी तो है साहब !!
पर मुस्कुराने में क्या जाता है !!

 

जीवन में हिम्मत बढ़ाने वाली Attitude Motivational Shayari

 

दुनिया की हर परेशानीआपकी हिम्मत !!
के आगे धुटने टेक देती है !!

 

अपने समस्याओं की पहचान खुद करें !!
दूसरे तो उलझन पैदा करेंगे !!

 

attitude motivational shayari

 

दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं…!!

 

 किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं मेरे दोस्त,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं…!!

 

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं,
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं…!!

 

हादसों की मार टूटे मगर जिन्दा हैं !!
Life जो जख्म भी तूने दिया गहरा न था !!

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो,
हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो !

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

 

क्यूँ डरें जिन्दगी में क्या होगा,
कुछ न होगा तो तजरबा होगा !

 

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !

 

attitude motivational shayari

 

हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है !

 

सब कुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं !

 

अपने आत्मविश्वास को जगाए और पढ़े attitude motivational shayari

 

जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथ में है,
इंसान के हाथ में सिर्फ मोबाईल है.

 

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे.

 

जिम्मेदारियां मजबूर कर देती हैं,
अपना शहर छोड़ने को,
वरना कौन अपनी गली में
जीना नहीं चाहता.

 

 

हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

पैसा बेशक बड़ा होता हैं,
पर इतना बड़ा भी नहीं होता
की प्यार से जुड़े रिश्ते खरीद सके.
मंज़िलें उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *