नमस्कार दोस्तों सवागत आपका आज के शानदार आर्टिकल में यानि “2 line shayari dosti” दोस्तों हम जानते है की दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है जो बिना किसी शर्तो के होता है दोस्ती में किसी चीज को लेकर लड़ाई नहीं होती है दोस्ती हर चीज को आपस में बाट कर argent करते है, दोस्त हमारे जीवन के वे अनमोल हीरे होते हैं जो हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े रहते हैं।
हमारी ज़िन्दगी में चाहे वह बचपन के दोस्त हों या नए दोस्त सब के लिए, “dosti shayari” मान्य होती है क्योकि कुछ दोस्त हमे बचपन से अच्छे मिलते है और कुछ दोस्त हमे बड़े होकर अच्छे मिलते है तो इस लिए सभी दोस्ती के लिए ये 2 line shayari dosti सामान्य तोर पर रखी गई है और ये शायरी हमारे रिश्ते को और मजबूत भी बनाती है। “2 line shayari dosti” के माध्यम से हम अपने दोस्तों को यह महसूस करा सकते हैं कि वे हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण हैं।
2 line shayari dosti पढ़े 2 लाइन में दोस्ती शायरी
दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।
नयी दोस्ती का रंग नया होता है,
जो दिल में उतरता है वो अलग होता है।
वो दोस्त मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते है,
वक्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए ,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
नयी दोस्ती का रंग नया होता है,
जो दिल में उतरता है वो अलग होता है।
जब यार ने उठा कर ज़ुल्फ़ों के बाल बाँधे
तब मैं ने अपने दिल में लाखों ख़याल बाँधे
प्यारी दोस्ती की 2 line shayari dosti इन हिंदी
दोस्ती में कोई रंग-नस्ल नहीं देखी जाती,
सिर्फ दिलों की एक जुबान समझी जाती है।
दोस्त तो वो होते हैं, जिनकी मोहब्बत कायम रहती है, हमेशा।
कुछ समझ कर उस मह-ए-ख़ूबी से की थी दोस्ती
ये न समझे थे कि दुश्मन आसमाँ हो जाएगा
गुज़रे जो अपने यारों की सोहबत में चार दिन
ऐसा लगा बसर हुए जन्नत में चार दिन
मिरी वहशत मिरे सहरा में उन को ढूँढती है
जो थे दो-चार चेहरे जाने पहचाने से पहले
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है
हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, वरना,
तुझे याद करने की खता हम बार-बार न करते।
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हु लेकिन
अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी
हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
दो लाइन दोस्ती शायरी
ए दोस्त, खुशियां तेरे जीवन में कभी कम नहीं होने देंगे,
तेरी आँखें ये कभी नम नहीं होने देंगे।
ये जमाना हर बात का दिन तय करता है,
यारों का जश्न किसी दिन का मोहताज नही।
झे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे।
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता!
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है!
3 लाइन 2 line shayari dosti हिंदी में
न दिल से की न दिमाग से की,
ये दोस्ती तो हमने इत्तेफाक से की,
वो दोस्त था ही इतना प्यारा,
हमने तो उस दोस्त के लिए दुआ उस रब से की।
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया।
बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ,
पर तेरे दिल की नगरी में हुकूमत करने
का मज़ा ही कुछ अलग है…..!!!
हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देंगे…….!!!
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता,
तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता,
आखिर में मेरी जान चली जायेगी,
मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता……..!!!
हम वो नही जो दिल तोड़ देगे
थाम कर हाँथ साथ छोड़ देगे !
हम दोस्ती करते है पानी मछली की तरहे
जुदा करना चाहे कोई तो हम दम तोड़ देगे !
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता……..!!!
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता……..!!!
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,
मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,
न मिले कभी जख्म उसको,
तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे
दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं.