ज़िंदगी में कभी-कभी हमें विश्वास और हिम्मत की जरूरत होती है क्योकि अगर हम में हौसला और हिम्मत नहीं होगी तो हम किसी भी छोटे से छोटे काम में सफल नहीं हो पाएंगे क्योकि दोस्तों आपको पता है की हमारी ज़िन्दगी में कदम कदम पर परेशानिया है ये ही परेशानिया में हमे बताती है की हमे अपनी लाइफ को बदल देना चाहिए तो उसके लिए हमें आगे बढ़ने का साहस दे सकती हैं। 2 line motivational shayari in hindi इसी वजह से खास होती हैं ये शायरिया जो लोगों के भविष्य को बदलने में उनकी मदद करती है |
ये 2 line motivational shayari in hindi शायरियां खासतौर पर उन लोगों के लिए होती हैं जो हार मानने की कगार पर होते हैं, ताकि उन्हें कुछ और कोशिश करने की हिम्मत मिले।
2 line motivational shayari in hindi
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है |
होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!
खुद में वो बदलाव लाइये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंगे |
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है
बात कोई नहीं मानता
बात का बुरा मान जाते हैं लोग
कठिन सड़कें हमेशा
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं |
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,
मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है ।
सफलता सही निर्णय के बाद आती है
और सही निर्णय असफलता के बाद
तलाश करो उन रास्तों की,
जहां से कोई गुजरा ना हो |
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है |
मुश्किलों से लड़ने की ताकत देती 2 line motivational shayari in hindi
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है
जिंदगी आपको बहुत कुछ देने के लिए तैयार है ,
उसे पाने के लिए आपको उसके काबिल बनना पड़ेगा
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
रफ्तार धीमी ही सही मगर
उड़ान जरूर लंबी रखो
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।
हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है
घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है
मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।
तुम्हारी परिस्थिति तुम्हे मजबूत बना रही है,
चिंता न करना इसे लेकर।
समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखों !
मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंज़िल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!
हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही जिंदगी नहीं कहते
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी जरूरी है.
अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं,
तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं,
तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
हौसला बढ़ाने वाली प्रेरक दो लाइन शायरी
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
मेहनत, हिम्मत और लगन
हर सपने को साकार करती है !!
आप जितना कठिन काम करेंगे
ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा !!
बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि बोले गए बात
केवल माफ किए जा सकते हैं भुलाए नहीं जा सकते !!
अच्छे वक्त का इंतजार करो,
संघर्ष और धैर्य के साथ
हम कई बार असफ़ल हो सकते है
लेकिन हार नहीं सकते
जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता |
अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो ,
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।
शायद तेरी कोशिशें; हो सकती हैं नाकाम,
शायद तेरी कोशिशें; हो सकती हैं नाकाम,
बस तू हार मत मान, तू हार मत मान….
आप परेशान मत होइए पापा!
रिश्तेदारों के ताने वक्त आने पर लौटाएंगे
सफलता मिलने पर सबसे पहले मिठाई उन्हें ही खिलाएंगे
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!
ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसमे कमी नहीं है
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है !!
मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,
बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे।
अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का
सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का !!
हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों,
सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों !!
मंजिल तक पहुंचाने वाली 2 line motivational shayari in hindi
जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!
हार तब होती है जब मान लिया जाये
जीत तब होती है जब ठान लिया जाये।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!
ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है,
अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो पीछे छूट जाओगे !!
अपनी ज़िन्दगी को सिर्फ आप स्वयं बदल सकते हो,
ये कार्य आपके लिए कोई और नहीं कर सकता !!
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ
और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ !!
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं होते हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा !!
इंसान को कभी भी घमंड और अभिमान नहीं करना चाहिए,
भगवान ने जाने कितने अभिमानी लोगों को मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!