दोस्तों कैसे है आप आज के इस आर्टिकल में हम आप के साथ करियर को ले कर कुछ पेश करना चाहते है आप तो जानते है आज की दुनिया में इंग्लिश की कितनी मान्यता है आप कुछ भी ऑनलाइन काम करने जाते है तो आप सब इंग्लिश में देखते है और तो और इंग्लिश सिर्फ एक भाषा ही नहीं बन कर रह गयी है बल्कि ये हमारी ज़िन्दगी की जरुरत बन चुकी है |
अगर हमे कहि बाहर की कंट्री में घूमने जाना हो तो हमे इंग्लिश की जरुरत पड़ेगी या फिर अगर आप एक अच्छी जॉब के तलाश में है तो उस समय आपको इंग्लिश का आना बहुत जरुरी है इसी के चलते है अगर आप को इंटरनेट जैसी स्पीड के साथ आगे बढ़ना है तो आपको इंग्लिश में तेज होने का मंत्र अपनाना बहुत ज़रूरी है।
इंग्लिश में तेज होने का मंत्र अपनाएं और अच्छी इंग्लिश सीखे |
देखो भाषा तो एक भाषा ही है इसे आप जितना समझोगे या जितना उसकी गहराई में जाओगे उतना ही ये आपको समझ आएगी क्योंकि इंग्लिश भाषा सीखना हर किसी के फैशन है हर कोई चाहता है की में भी अच्छी fluent english स्पीकर बन जाऊ मेरे हिसाब से ये होना पॉसिबल है बस आपको निरंतर रूप से आपको मेहनत करती रेहनी होगी और जो बात आपसे शेयर कर रहा हु उसे फॉलो करना होगा |
प्रैक्टिस कैसे करें?
- सुबह उठने से रात सोने तक अपने हर काम को इंग्लिश में सोचें।
- उदाहरण: मुझे अभी कॉलेज जाना है – I have to go to college now इसे ऐसे बदले |
- अगर कोई नया शब्द नहीं आता, तो उसे तुरंत गूगल करें या डिक्शनरी देखें।
रोजाना इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करें
देखो अगर आप इंग्लिश में अच्छा बोलना चाहते है तो आपको इंग्लिश में बोलना तो पड़ेगा इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको पुरे दिन में से 20 मिनट तो निकलने है अपनी भाषा को मजबूत बनाने के लिए 20 मिनट निकालने के बाद आप खुद किसी भी टॉपिक के ऊपर बात करनी है करनी कैसे है आइये जानते है |
कैसे करें?
- अपने आप से दर्पण (mirror) के सामने किसी टॉपिक पर इंग्लिश में बातें करें।
- परिवार या दोस्तों के साथ रोज़ाना 15-20 मिनट इंग्लिश में बात करें।
- इंग्लिश स्पीकिंग पार्टनर खोजें (ऑनलाइन ऐप्स जैसे HelloTalk, Cambly या Duolingo पर)।
👉 याद रखें: गलतियां करने से न डरें, क्योंकि गलतियों से ही सीख मिलती है।
इंग्लिश के छोटे-छोटे वाक्य सीखें
देखो अगर आप कहि सिखने या पढ़ने जाओगे तो लोग आपसे बोलेंगे की इंग्लिश में शब्दों की मीनिंग तो पता होने चाहिए ये बात सही है लेकिन आपको पहले ऐसे स्टेप लेने है जिससे आपको इंग्लिश में थोड़ा confident आए और वो कैसे आएगा उसी के लिए आपके बिच ये इंग्लिश में तेज होने का मंत्र लाये है जिसे आपको इन स्टेप को फॉलो करना है और अच्छा इंग्लिश स्पीकर बनना है |
उदाहरण:
- मैं स्कूल जा रहा हूँ। → I am going to school.
- तुम क्या कर रहे हो? → What are you doing?
- मुझे पानी चाहिए। → I need water.
रोज़ाना 10 नए इंग्लिश शब्द सीखें
देखो दोस्तों इंग्लिश ज्यादा भारी और कठिन काम नहीं है ये बस एक सिंपल सी भाषा है जिसे हमें इसके रूल को समझना है और कैसे हम अच्छा इंग्लिश स्पीकर बन सकते है देखो इंग्लिश को समझने के लिए आपको उन words की मीनिंग तो पता होनी चाहिए ये जब ही मुमकिन होगा जब आप रोज इंग्लिश के 10 words खुद से निकलोगे और आपको ऐसे words देखने है जिसे आपने पहले कभी न सुना हो जैसे वो आपके लिए नया हो इस तरह से आपको ड्रॉज प्रैक्टिस करनी है |
- हर दिन 5 से 10 नए शब्द याद करें और उन्हें अपने वाक्यों में इस्तेमाल करें।
- मोबाइल में डिक्शनरी ऐप (Oxford, Cambridge) डाउनलोड करें।
- हर रोज़ एक नया इंग्लिश आर्टिकल पढ़ें और कठिन शब्दों को नोट करें।
इंग्लिश सुनने और समझने की आदत डालें
देखो सब काम तो हो गया अगर आपको किसी के साथ बैठा दिया जाए और बोले की इनके साथ इंग्लिश में कम्युनिटी करे आपको ऐसा लगेगा की जैसे बिकुल पढ़ा लिखा नहीं हु या बहुत ज्यादा प्रैक्टिस की जरुरत तो होगी ही |
- इंग्लिश पॉडकास्ट सुनें (BBC Learning English, TED Talks, Spotify)।
- फिल्में और वेब सीरीज इंग्लिश में देखें (शुरुआत में सबटाइटल के साथ)।
- YouTube चैनल्स देखें (Rachel’s English, BBC English, Learn English with Emma)।
इंग्लिश में लिखने की आदत डालें
लिखने से आपकी इंग्लिश और भी बेहतर होती है, क्योंकि इससे आप व्याकरण (Grammar) पर ध्यान दे पाते हैं।
- रोज़ एक छोटा डायरी नोट लिखें (जैसे कि आपका दिन कैसा रहा)।
- इंग्लिश में सोशल मीडिया पर कमेंट करें।
- WhatsApp पर दोस्तों के साथ इंग्लिश में चैट करें।
इंग्लिश ग्रामर के बेसिक रूल्स समझें
- Tenses (Present, Past, Future)
- Articles (a, an, the)
- Prepositions (in, on, at, by, with)
- Active & Passive Voice
इंग्लिश सिर्फ basic शब्दों पर नहीं टिकी होती या आप सोच रहे है की 2 या 4 टेन्स सिख लेंगे और हमे इंग्लिश आ जाएगी लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है की हमे ऊपर दिए गए इंग्लिश के बेसिक रूल्स अच्छे से पता होने चाहिए ये इंग्लिश के basic grammar है जिसे आप ये समाज लो इसके बिना इंग्लिश अधूरी है इस लिए इंग्लिश बोलने से पहले हमें उन्हें देखना जरूरी है |
खुद को इंग्लिश के माहौल में रखें
अगर आप इंग्लिश में तेज बनना चाहते हैं, तो खुद को इंग्लिश के माहौल में रखना बेहद ज़रूरी है।
कैसे करें?
- मोबाइल और लैपटॉप की भाषा इंग्लिश में सेट करें।
- सोशल मीडिया पर इंग्लिश पेज फॉलो करें।
- इंग्लिश किताबें पढ़ें (Harry Potter, The Alchemist)।
निष्कर्ष
इंग्लिश में तेज होने का मंत्र कोई जादू नहीं है ये तो आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना खुद के लिए प्रैक्टिस दे रहे है ऊपर बताई गई बातों को तो ध्यान में रखना ही है और साथ में कुछ आदत है जिसे आपको अपनी डेली लाइफ में उतरना है पहली बात तो ये की कोई भी आपके दिमाग में बात आ रही है तो उसे इंग्लिश में सोचें और दूसरी बात यह है की आप कहीं भी इंग्लिश बोल रहे है तो अपनी गलती पर डरे नहीं क्योंकि गलती हर कोई करता है और गलती से ही अच्छी इंग्लिश सिख पता है इंसान इन्ही बातो पर मेहनत करते रहे और थोड़ा इंतज़ार करे आप भी कुछ दिनों बाद अच्छी इंग्लिश बोलेंगे |